Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस ने बॉबी पवार की गिरफ्तारी को पुलिस बर्बरता की पराकाष्ठा बताया

Advertisement

देहरादून 25 अगस्त। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार की गिरफ्तारी को पुलिस बर्बरता की पराकाष्ठा और धामी सरकार की बड़ी भूल बताया है। मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की बागेश्वर उपचुनाव में अपनी हार को सामने देख धामी सरकार बौखला गई है। मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को बिना किसी गुनाह के भगवान बागनाथ के परिसर से आनन फानन में गिरफ्तार किया जाना निंदनीय ही नहीं भर्तस्नीय भी है।मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने इसे निकृष्टतम स्तर की राजनीति बताया। मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने बॉबी पवार की गिरफ्तारी पर धामी सरकार को और पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की चंपावत उपचुनाव की तरह धामी सरकार बागेश्वर में भी सत्ता और बल का दुरुपयोग कर रही है। मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की बॉबी पवार युवाओं की आवाज है उस आवाज को दमन करने का धामी सरकार का प्रयास कभी सफल नहीं होगा। बागेश्वर की जनता इस तरह के  कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी। मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की सरकार बताएं आखिर बॉबी पवार का  का दोष क्या है ? मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी के अनुसार समूची धामी सरकार ने बागेश्वर उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ना उन्हें प्रदेश में आ रही आपदा की चिंता है ना पैर पसारते डेंगू की पुरी की पूरी सरकार भाजपा को जिताने की जुगत में लगी हुई है। लेकिन बागेश्वर की प्रबुद्ध जनता भाजपा का चाल चरित्र चेहरा पहचान चुकी है और इस तरह के हथकंडे अपना कर भाजपा चुनाव जीतने के सपने यदि देख रही है तो वह मुंगेरीलाल के ही सपने साबित होंगे। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि बॉबी पवार प्रदेश के युवाओं के संघर्षों और आंदोलन का प्रतीक है। दसौनी ने कहा की बॉबी पवार के इरादे चट्टान से भी मजबूत हैं। इस तरह के कृत्यों से यदि शासन में बैठे हुए लोग समझ रहे हैं कि वह बॉबी पवार के मनोबल को गिरा सकते हैं तो वह मुगालते में है ।दसोनी ने बॉबी पवार की गिरफ्तारी की कठोर शब्दों में निंदा की और कहा की निश्चित रूप से इस कृत्य से धामी सरकार ने अपने ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है और पवार की गिरफ्तारी  भाजपा की सरकार को बैकफायर करेगी क्योंकि इस कृत्य से भाजपा का बदसूरत और तानाशाही चेहरा उजागर हो गया है। दसौनी ने बागेश्वर की देव तुल्य जनता से भी सही गलत को पहचान कर और अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया है। दसोनी ने कहा कि यह चुनाव अमीर और गरीब के बीच का चुनाव है, यह चुनाव भू माफिया खनन माफिया शराब माफिया के मुकाबले किसान और युवाओं, महिलाओं का चुनाव है जिसमें निश्चित रूप से जीत वह दर्ज कराएगा जो जनता की बात करेगा।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

pahaadconnection

साहित्यकार चन्द्रकुंवर बर्त्वाल के साहित्य को समेटने में “तुंगनाथी” का महत्वपूर्ण योगदान

pahaadconnection

लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें : जिला पंचायत अध्यक्ष

pahaadconnection

Leave a Comment