Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

बार डांसर की हत्या में लेफ्टिनेंट कर्नल गिरफ्तार

Advertisement

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर महिला की निर्मम हत्या (ब्लाइंड मर्डर) का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथोडा, कार व घटना से सम्बन्धित अन्य सामग्री बरामद कर ली हैं।पुलिस का कहना हैं की प्रेम प्रसंग में पत्नी का दर्जा दिये जाने के दबाब के चलते आरोपी ने हत्या की साजिश रची थी।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस ग्राम प्रधान सोडा सरोली प्रवेश कुमेड़ी द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी गयी कि सिरवाल गढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे पडा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की सहायता से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला पहुंचे। जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर महिला के माथे व सर पर गम्भीर चोटों का होना पाया गया। पास ही में एक टायलेट क्लीनर की बोतल पडी हुई मिली। आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा का होना नही पाया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतका की शिनाख्त हेतु प्रचार-प्रसार व सार्थक प्रयास के निर्देश दिये गये। महिला की संदिग्ध परिस्थियों में हत्या कर घटनास्थल पर फेकें जाना पाये जाने पर चौकी प्रभारी मालदेवता की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया। इस मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन जोशी के सुपुर्द की गयी।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए दलीप सिंह कुंवर पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम मे श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर एवं अभिनय चौधरी पुलिस क्षेत्राधिकारी डोईवाला देहरादून के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर रवाना की गयी। गठित पुलिस टीम में से प्रथम टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास रहने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गयी। द्धितीय टीम द्वारा घटनास्थल को आने व जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, तृतीय पुलिस टीम द्वारा मृतका द्वारा पहनी जुडियो ब्रांड की ड्रेस जो नई प्रतीत हो रही थी की जानकारी हेतु जुडियो ब्रांड के शोरूम जाखन व किशननगर चौक जाकर जानकारी प्राप्त की गयी। चतुर्थ टीम द्वारा मृतिका की शिनाख्त हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम द्वारा जुडियो ब्रांड के शोरूम जाखन व किशननगर से जानकारी हासिल की गयी तो पाया गया कि उक्त दोनों शोरूम से उक्त आर्टिकल की 08 ड्रेस विक्रय हुई है। जिनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। घटनास्थल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर ग्रामीण का आवास होना पाये जाने पर स्पष्ट हुआ कि घटना रात्रि में हुई है। घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की रात्रि में अंतिम बार 11.00 बजे लगभग ग्रामीण की गाडी अन्दर आयी थी। तब तक घटना का होना प्रकाश में नही आया। पुलिस टीम द्वारा रात्रि 11.00 बजे से प्रात: 04.00 बजे तक महाराणा प्रताप चौक से थानो की ओर जाने वाले व थानो चौक से महाराणा प्रताप चौक की ओर आने वाले लगभग 240 वाहनों को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार चैक किये गये वाहनों की आने-जाने के समय की तुलना करने पर 18 वाहनों के समय में संदिग्धता पायी गयी। 18 चौपहिया वाहनों के कडी मेहनत के पश्चात नम्बर व वाहन स्वामियों के पते प्राप्त किये गये तथा उनके पते तस्दीक किये गये। वाहन स्वामियों के नम्बर प्राप्त किये गये। उक्त पतों को तस्दीक करते हुए वाहन सं.: यूके 07-डीएक्स-5881 KIA का वाहन स्वामी रामेन्दू उपाध्याय पुत्र वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी जनपद देहरादून के नाम होना पाया गया जिसकी जानकारी पता करने पर घटना के दौरान वाहन स्वामी का मोबाइल फोन स्विच आफ होना पाया गया तथा घटना के दौरान महाराणा प्रताप चौक से थानो चौक तक पहुंचने में लिये गये समय में लगभग 42 मिनट के अतिरिक्त समय का होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आज प्रात: वाहन स्वामी रामेन्दू उपाध्याय को उसके घर प्रेमनगर पण्डितवाडी के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो रामेन्दू उपाध्याय द्वारा घटना को स्वीकार किया गया।  जिससे बरामद मोबाइल फोन में मृतिका के साथ रामेन्दू उपाध्याय की फोटो होना, मृतिका के मोबाइल नम्बर से बात करना पाया गया। रामेन्दू उपाध्याय द्वारा 03 सितम्बर को जुडियो के शोरूम से मृतिका को ड्रेस दिलाया जाना भी पाया गया। रामेन्दू उपाध्याय की निशानदेही पर क्लेमनटाउन से घटना में प्रयुक्त कार यूके-07-डीएक्स-5881 KIA कार के अन्दर छुपाकर रखी मृतिका की आईडी, मृतिका के कपडे, घटना के समय रामेन्दू उपाध्याय द्वारा पहने कपडे तथा थानो रोड जंगल से घटना में प्रयुक्त रक्त रंजीत हैमर (हथोडी) बरामद की गयी। अभियुक्त के कपडों, गाडी के अन्दर मृतिका का रक्त लगा हुआ होना पाया गया। मृतिका की शिनाख्त श्रेया उर्फ सुमित्रा पुत्री शिव बहादुर चौक चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में हुई।

Advertisement

आज दोपहर 2 बजे पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दलीप सिंह कुंवर पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त रामेन्दू उपाध्याय पुत्र वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी जनपद देहरादून उम्र 42 वर्ष द्वारा बताया गया कि वह आर्मी में क्लेमेंटाउन देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं। उसकी पोस्टिंग कुछ समय पहले सिलिगुडी पश्चिम बंगाल से देहरादून में हुयी थी। वह वर्ष 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप में लेफ्टिनेंट बन गया था। उसका घर पंडितवाड़ी में है। वर्ष 2020 जनवरी में उसकी मुलाकात नेपाली मूल की एक लडकी श्रेया शर्मा र्से ZIZZI डांस बार सिटी सेंटर मॉल सिलीगुड़ी पंश्चिम बंगाल में हुई थी। जहां पर उसे श्रेया शर्मा बहुत पसंद आई। पहले उसकी मुलाकात श्रेया से दोस्ती के नाते हुई उसके बाद उनके आपसी रिलेशन बन गए। वह दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहते थे। वह श्रेया के सारे खर्चे उठाता था।  जब उसकी पोस्टिंग देहरादून जिले में हुई तो वह श्रेया को भी अपने साथ देहरादून ले आया। जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को हुई तो उसने श्रेया को कुछ दिन होटल में रखने के बाद वापस सिलीगुडी भेज दिया। जिसे कुछ दिन बाद उसने दुबारा देहरादून बुला लिया और कुछ दिन होटल में रखने के बाद उसने उसे क्लेमनटाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया और उसे वहां रख दिया। कुछ दिन सही रहने के बाद वह लगातार उसपर अपनी पत्नी का दर्जा देने का दबाब बनाने लगी और इसको लेकर वह उसे गाली गलौज करने लगी। उससे पीने के लिये शराब और होटल से खाना मंगाती थी। वहही खाना बनाता था उसे खाना बनाना नहीं आता था। उसका लगभग रोज फ्लैट में आना जाना था इसका उसकी पत्नी को भी पता चल गया था।  श्रेया उससे लगातार दुर्व्यवहार करती थी और उसे गालियां देती थी कहती थी कि उसने उसकी लाइफ खराब कर दी है उसे रखैल की तरह रखा हुआ है। उससे शादी कर लो इस बात को लेकर उनका  झगड़ा होता रहता था, पिछले कुछ दिनों पहले उसकी वाइफ भी फ्लैट में आई थी, उसकी भी लड़ाई उसकी पत्नी के साथ हुई। उसकी पत्नी और श्रेया के बीच लड़ाई होने से उसे बहुत बुरा लगा था, वह असमंजस की स्थिति में था कि वह क्या करे वह बहुत परेशान हो गया था। इसलिए उसने उसे जान से मारने की योजना बनायी। 9 सितम्बर को श्रेया और वह बीयर पीने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया। जहां पर रात को उन्होंने शराब पी उसने उसे ज्यादा शराब पिलाई और खुद कम शराब पी फिर उसने श्रेया को लॉन्ग ड्राइव में जाने को कहा उसने अपनी गाड़ी में भी कुछ बीयर और शराब रख ली इसके बाद वह  लोग रात्रि को आईएसबीटी घंटाघर बल्लूपुर डोईवाला फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले। उसने अपनी गाड़ी थानो रोड पर सोड़ा सरोली से एक रास्ता बाँये ओर जाता है, वहां पर जंगल जाने वाले रास्ते पर लगा ली। उसका पूर्व में ही श्रेया को जान से मारने की योजना थी तो उसने गाड़ी में एक हथौड़ा सीट के पीछे रख लिया था और एक टॉयलेट क्लीनर गाड़ी में रख लिया था। श्रेया अत्यधिक शराब के नशे में उसे गाडी में शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कह रही थी और अपने कपडे उतारने लगी। उसने योजना के अंतर्गत अपनी कार की पिछली सीट में रखे हथौड़े को निकाल कर श्रेया पर ताबड़तोड़ सर में प्रहार किया, वह नशे में थी तो डिफेंस नहीं कर पाई। वह उसके सर के पीछे लगातार हथौड़े से वार करता चला गया। जब वह मर गई तो वह गाड़ी को थोड़ा और आगे ले गया जहां गाड़ी का रास्ता खत्म हो गया तो वह वापस गाड़ी बैक करी उसके बाद उसे  जहां जगह मिली मेन रोड किनारे उसको फेंक दिया उसके बाद गाड़ी में रखा टॉयलेट क्लीनर निकाला और उसके मुंह पर डाल दिया। श्रेया के शव को ठिकाने लगाकर उसने हथोडा थानो रोड पर सडक किनारे फेंक दिया। उसके बाद वापस आकर गाडी क्लेमनटाउन स्टोर में छुपा दी व श्रेया के सामान व पहने कपडों को भी गाडी में छुपा दिया। आज वह अपनी पत्नी के पास मिलने आ रहा था तथा उसे बताना चाहता था कि उसने श्रेया को वापस भेज दिया।

आरोपी से बरामदगी का विवरण :-

Advertisement

1- घटना में प्रयुक्त हथौडा (हैमर)

2- मृतिका का आईकार्ड

Advertisement

3- अभियुक्त के दो मोबाइल फोन

4- अभियुक्त के घटना के दौरान पहने कपडे

Advertisement

5- मृतिका के कपडे

6- घटना में प्रयुक्त कार

Advertisement

7- घटनास्थल से बरामद टायलेट क्लीनर की बोतल

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अल्जाइमर रोग के संभावित इलाज का रास्ता प्राकृतिक पॉलिफेनॉल में पाया गया

pahaadconnection

‘विशेष व्यक्ति सम्पर्क अभियान’ के तहत की सेवानिवृत्त एआरटीओ से मुलाकात

pahaadconnection

सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान

pahaadconnection

Leave a Comment