Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया सीएम का जन्मदिन

Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को बीजेपी ने प्रदेश भर में युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के अन्तिम ग्रामसभा एराडी के ग्राम मन्दिर मूलनारायण मन्दिर में हवन कर पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की। ग्राम पंचायत एराडी की प्रधान तथा ग्रामीण महिलाओं द्वारा इस अवसर पर भजन कीर्तन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर यनुनोत्री धाम में पुरोहित समाज द्वारा विशेष पूजा की गई।

वहीं राजधानी देहरादून मे स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन संरक्षक एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर 3 दिवसीय निःशुल्क डेंगू, यूरिक एसिड, और मधुमेह जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसे मोबाइल जांच शिविर के माध्यम से बिंदाल पुल पर स्थित शनि देव मंदिर से पुनीत मित्तल भाजपा कोषाध्यक्ष,  कैलाश पंत पूर्व संगठन महामंत्री भाजपा ने मलिन बस्तियों में जांच के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस आयोजन के पहले दिन शिविर में 300 से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया गया। संस्था के सरक्षक सचिन गुप्ता ने बताया कि डेंगू की महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर इस शिविर से गरीब तबके के लोगों तक निःशुल्क जांच का लाभ पहुँचा कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। संस्था की सहयोगी भूमिका में वृंदा डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से इस शिविर का आयोजन संभव हुआ।  इस मौके पर डायग्नोस्टिक्स की टीम के सदस्य मोहसीन, मैनेजर अश्विनी, पीएआरओ, और राहुल, फेलबोटोमिस्ट, और डायग्नोस्टिक्स की मोबाइल वैन के माध्यम से इस शिविर को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

तेजी के साथ खुलने वाला सेंसेक्स 142 अंक की गिरावट के साथ बंद

pahaadconnection

चलाया गया 10 मशीनों के माध्यम से वृहद फॉगिंग अभियान

pahaadconnection

Leave a Comment