Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

7 अक्तूबर को दून आयेगे गृह मंत्री अमित शाह

Advertisement

देहरादून 5 अक्तूबर। भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर संगठन ने कार्यक्रमों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है।

पार्टी मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्तूबर को ज्योलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इसके उपरांत वे नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य भारत विकास परिषद की बैठक में शिरकत करेंगे। लगभग 2 घंटे की इस बैठक के बाद वह देहरादून में एफआरआई में होने वाली पुलिस सांइस सैमिनार को संबोधित करेंगे। श्री कोठरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम 12 अक्तूबर को सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे, उसके उपरांत सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाकर वहां की आइटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके अतिरिक्त मोदी वहां स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे एवं उनसे चर्चा करेंगे, साथ ही वहां से आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे। उसी दिन वह पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वह सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। पीएम चंपावत स्थित मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे एवं 13 अक्तूबर को प्रात प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा, दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और सशक्त प्रधानमंत्री के आने से पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं अपितु समस्त उत्तराखंड में खुशी की लहर है। मोदी जी के राज्य से लगाव और यहां के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को देखते हुए देवभूमि में उत्साह का माहौल है। लिहाजा उम्मीद है कि वह राज्य के विकास को लेकर मार्गदर्शन देने के साथ नई योजनाओं की सौगात भी देंगे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

निदेशक ने राज्यपाल को भेंट की वार्षिक रिपोर्ट

pahaadconnection

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने ‘पठान’ के ऊपर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्ट्रीक

pahaadconnection

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नागालैंड का दौरा करेंगे

pahaadconnection

Leave a Comment