Advertisement
देहरादून। प्रथम द हैरिटेज स्कूल इनविटेंशनल सीनियर बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐशियन स्कूल ने आर्यन स्कूल को एवं न्यू दून ब्लाज्म स्कूल ने निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल, ऋषिकेश को हरा कर पुरे अंक प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज का पहला मैच द आर्यन स्कूल और एशियन स्कूल के मध्य खेला गया। द एशियन स्कूल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी कर द आर्यन स्कूल के समक्ष 197 रन का लक्ष्य रखा। द आर्यन स्कूल महज़ 69 रन ही बना पाया, और द एशियन स्कूल ने 127 रन से जीत दर्ज की। दिन का दूसरा मैच न्यू दून ब्लॉसम और निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ऋषिकेश के मध्य खेला गया। निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल ऋषिकेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी कर न्यू दून ब्लासम् के समक्ष 66 रन का लक्ष्य रखा। न्यू दून ब्लॉसम ने 8 से विकेट से जीत दर्ज की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement