Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मानकों के अनुसार ही होगा जनपद में खनन : डीएम

Advertisement

बागेश्वर। जनपद में खनन मानकों के अनुसार ही होगा तथा अवैध खनन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा, यह बात जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला सभागार में जिला अवैध खनन निरोधक समिति की बैठक लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में ही खनन कार्य किया जायेगा रात्रि में खनन कार्य नहीं होगा, रात्रि में खनन कार्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्य प्रधानगणों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में माईन्स में किसी प्रकार की अनियमितता साथ ही नदी-नालों, गाड़-गधेरों, जल स्रोतों, गूलों, पैदल रास्तों में खनन मलुवा डालने पर तुरंत सूचना देने को कहा ताकि संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जा सके।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि खनन सत्र प्रारम्भ होने वाला है, बिना तोल के किसी भी खनन वाहन को खनन सामग्री ले जाने की कतई अनुमति नहीं होगी, इसके लिए उन्होंने एआरटीओ को काण्डा, रीमा, कपकोट सड़क मार्ग पर धर्मकांटे वालों से वार्ता करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने माइंस में खनन में कार्य करने वाले श्रमिकों का शतप्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश पुलिस व राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में श्रमिकों के लिए आवास, शौचालय, पेयजल, विद्युत व स्वास्थ्य व्यवस्थायें भी खनन स्वामी अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगें।

खनन समिति के सदस्य प्रधानगणों ने गॉव के आवादी क्षेत्र, नदी-नालों, जल स्रोतों, पैदल रास्तों, मंदिर के पास खनन पर प्रतिबंध लगाये जाने के साथ ही अधिकारियों द्वारा खनन क्षेत्रों का भी निरीक्षण करने तथा क्षेत्रवासियों की खनन संबंधित समस्यायें सुनने व उनके समाधान का सुझाव दिया। साथ ही जेसीबी मषीनों से खनन रोकने के साथ ही निर्धारित चिन्हित स्थानों पर भी भण्डार कराने का भी सुझाव दिया। ग्राम प्रधान जगदीश बाफिला ने खनन क्षेत्र के ग्राम सभाओं में खनन न्यास के कार्य विकास खण्ड के माध्यम से कराने व गॉव में ही अथवा वन पंचायत में पौधा रोपण कराने तथा श्रमिकों का सत्यापन कराने व क्षेत्रीय जनता को ही रोजगार देने का सुझाव दिया।

Advertisement

बैठक में उप जिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, खान अधिकारी विरेन्द्र सिंह, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, समिति सदस्य वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा, प्रधान बलवंत सिंह, जगदीश बाफिला, मनोज भौर्याल सहित अनेक सदस्य प्रधान मौजूद थे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अनुश्रवण टीम गठित करने के फलस्वरूप टमाटर की दरों में कमी

pahaadconnection

एतिहासिक कानून सीएए लागू करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

pahaadconnection

प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की पहल

pahaadconnection

Leave a Comment