Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मेगा योगा महोत्सव आयोजित

Advertisement

देहरादून। आगामी 10 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाले 8वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस (धन्वंतरि जयंती) के उपलक्ष में एक माह चलने वाले प्रवेशक कार्यक्रमों के अन्तर्गत हर दिन हर घर आयुर्वेद को साकार करते हुए आज हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग तथा हिमालयीय विश्वविद्यालय डोईवाला के स्कूल ऑफ योगिक साइंस एवं नेचुरोपैथी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेगा योगा  महोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप में 108 जल नेती एवं 108 नस्य कर्म किया गया।

इस अवसर पर जल नेती एवम् नस्य कर्म के लाभों से सभी को पंचकर्म विभाग प्रभारी डॉ0 श्रीमंत एवं योग विभाग के शिक्षक डॉ0 गजानंद एवम् डॉ विपिन भट्ट द्वारा जानकारी दी गई इस अवसर पर स्वस्थवृत एवं योग विभाग से डॉ आशीष डोभाल,प्राकृतिक चिकित्सा विभाग से डॉ0 भारती उपस्थित रहीं। स्वस्थवृत एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 निशांत राय जैन द्वारा आयोजन समिति एवं छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन हेतु बधाई दी एवं अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम के क्रम में कल 108 छात्र-छात्राओं द्वारा 108 बार कुल 11664 चक्र सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास कराया जाएगा, इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डॉ. अनूप बलूनी भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम के सफल आयोजन में  हरिकृष्ण नवानी , राजेंद्र,  राकेश, नवीन, जीवन, करनेल, जनार्दन भट्ट, कमल प्रकाश का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

आपदा से प्रभावितों के साथ खड़ा है भाजपा परिवार : माला राज्य लक्ष्मी शाह

pahaadconnection

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

pahaadconnection

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह की उपस्थिति में अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई।

pahaadconnection

Leave a Comment