Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कौन है वह लोग जिन्होंने प्रधानमंत्री की छवि को लगाया बट्टा, कराई किरकिरी : गरिमा मेहरा दसौनी

Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा पिथौरागढ़-लोहाघाट-चंपावत ट्रांसमिशन की जिस लाइन का लोकार्पण 12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से कराया गया, उसको लेकर  चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस खबर के सामने आते ही उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने उत्तराखंड  सरकार को आड़े हाथों लिया है। श्रीमती दसौनी ने कहा की लानत है ऐसे विभागीय अधिकारी और समूची सरकार पर जिनकी कारगुजारी ने प्रधानमंत्री जैसे रसूखदार पद की किरकिरी और मखौल पूरे देश के सामने  उड़ा कर रख दिया। श्रीमती दसौनी ने कहा कि भाजपा की हमेशा से आदत गरम-गरम खाने की है और इस बार इसी आदत के चलते वह अपना मुंह जल बैठी है। श्रीमती दसौनी ने कहा कि बड़े गाजे बाजे के साथ उत्तराखंड देवभूमि में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया। कैसी विडंबना है की उसी देवभूमि ने आज प्रधानमंत्री कि समूचे देश में खिल्ली उड़ा कर रख दी। दसौनी ने कहा कि लोकार्पण उस योजना का किया जाता है जो पूर्ण हो गई हो और जनता को समर्पित कर दी गई हो परंतु चंपावत पिथौरागढ़ ट्रांसमिशन लाइन की सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है। श्रीमती दसौनी ने कहा की 4200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे इस बात का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रचार कराया गया परंतु आज हालात यह हो गई है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। श्रीमती दसौनी ने बताया की लोकार्पण के चार माह पहले से ही इस लाइन पर 33 केवी की बिजली दौड़ाई जा रही है। जबकि यह लाइन 132 केवी की बनाई गई है। इतनी क्षमता की बिजली सप्लाई इसलिए नहीं हो पा रही है क्योंकि इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले सब स्टेशन का कार्य ही नहीं शुरू हो पाया है। सब स्टेशन बनाने के लिए अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में सवाल है कि आधे-अधूरे प्रोजेक्ट का पीएम मोदी से लोकार्पण क्यों करा दिया? दसौनी ने कहा कि यह अत्यंत गंभीर प्रकरण है, प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने वाला कुत्सित प्रयास है और इसमें जिन भी विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता है उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए और यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में यह जानकारी पहले से थी तो उन्हें भी प्रधानमंत्री समेत उत्तराखंड की जनता से क्षमा याचना मांगनी होगी।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

pahaadconnection

पिथौरागढ़ में थरकोट झील में शुरू हुई बोटिंग

pahaadconnection

दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

pahaadconnection

Leave a Comment