Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

विभागाध्यक्ष आगामी माहों में सभी कार्यक्रमों में ‘ए’ श्रेणी प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें : गैरोला

Advertisement

देहरादून। आज अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नैशविला रोड स्थित कार्यालय के सभागार में ज्योति प्रसाद गैरोला, उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अर्थ एवं संख्या के जनपदीय अधिकारियों, मण्डलीय अधिकारियों तथा मुख्यालय के अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया।

बीस सूत्री कार्यक्रम की अनुश्रवण कार्यप्रणाली का प्र्रस्तुतिकरण करते हुए विगत 3 वर्षों के लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि की समीक्षा करते हुए माह अप्रैल-अगस्त 2023 तक रैंकिंग संकेतकों, योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा अपेक्षा की गयी कि सभी जनपद व विभागाध्यक्ष आगामी माहों में सभी कार्यक्रमों में ‘ए’ श्रेणी प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। रैंकिंग के अनुसार जनपद टिहरी द्वारा प्रथम स्थान, उधमसिंह नगर द्वारा द्वितीय स्थान तथा देहरादून तृतीय स्थान पर रहे है।

Advertisement

प्रथम स्थान प्राप्त जनपद को उपाध्यक्ष द्वारा बधाई दी गयी तथा सभी जनपदों को अवगत कराया गया कि आगामी 4 माहों में उनके द्वारा जनपदों का भ्रमण कर अनुश्रवण बैठकें आयोजित की जायेंगी। बैठकों में विकासखण्डवार सूचनाओं का भी मूल्यांकन किए जाने से अवगत कराया गया ताकि बीस सूत्री कार्यक्रम में पिछड़ रहे विकासखण्ड़ों का भी गहन अनुश्रवण किया जा सके। योजनाओं का रैंकिंग अनुश्रवण विकासखण्डवार कराये जाने के निर्देश दिए गए। प्रस्तुतिकरण के अनुसार 33 मदों की राज्य स्तर पर रैंकिंग की जा रही है जिसमें से माह अगस्त 2023 तक 25 मदें ‘ए’ श्रेणी 5 मदें ‘बी’ श्रेणी 2 मदें ‘सी’ तथा 1 मद ‘डी’ श्रेणी में वर्गीकृत है। जेसी चन्दोला, शोध अधिकारी बीस सूत्री कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक जनपद की योजनावार रैंकिंग, ग्रेड तथा बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष के दौरान माध्यमिक व प्राथमिक शासकीय विद्यालयों में किए जा रहे स्थलीय सत्यापन/मूल्यांकन की प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया गया। माह सितम्बर 2023 से सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ किया गया था। याद्रच्छिक आधार पर चयनित 1170 विद्यालयों में से 430 विद्यालयों में सर्वेक्षण कार्य किया जा चुका है। उपाध्यक्ष द्वारा कतिपय जनपदों के द्वारा किए गए सत्यापन के अनुसार विद्यालयों के असंरचनात्मक सुविधा के साथ-साथ बालिकाओं हेतु पृथक शौचालय निर्माण तथा शौचालयों में साफ सफाई की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा सुझाव दिया गया कि अभिभावक अध्यापक समितियों के माध्यम से विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था पर विचार किया जाय। उपाध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार व राज्य सरकार से प्रायोजित जनहित के लाभार्थीपरक योजनाओं के चयन, कार्यान्वयन तथा संचालन के संबंध में विकासखण्ड व जनपद स्तर से सभी ग्राम पंचायतों में जनजागरूकता अभियान समय-समय पर चलाये जाने के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। इस संबंध में जनपद स्तर से योजनाओं के लीफलैट बनाये जाने के सुझाव दिए गए। बैठक में सुशील कुमार, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, बीस सूत्री कार्यक्रम, संयुक्त निदेशक सुश्री चित्रा, टीएस अन्ना, डॉ डीसी बड़ोनी तथा जेसी चन्दोला, समस्त उप निदेशक, अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं मण्डलीय संयुक्त निदेशक एवं जनपदीय समस्त अर्थ एवं संख्याधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी अनुराधा पाल एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर ली जानकारियां

pahaadconnection

विद्यालयों में बॉटी अध्ययन सामग्री

pahaadconnection

उत्तराखंड को मिली पहली महिला मुख्य सचिव

pahaadconnection

Leave a Comment