Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडज्योतिष

प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ सुरकण्डा देवी मन्दिर में 101 कन्याओं का किया गया पूजन

Advertisement

टिहरी/ धनोल्टी, 22 अक्टूबर। रविवार को शारदीय नवरात्र की अष्टमी के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी द्वारा कद्दूखाल, टिहरी गढ़वाल स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर में भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं उनके पिता गणेश जोशी शामिल हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, नेहा जोशी, टिहरी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल एवं उनके परिवार जनों ने नौ दुर्गा स्वरूपा 101 कन्याओं का पूजन किया। उनके द्वारा कन्याओं के पांव पखारे गए, उनका विधि विधान से पूजन किया व चुनरी ओढ़ाकर आरती की गई तथा प्रसाद वितरण कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर नेहा जोशी ने शक्तिपीठ माँ सुरकण्डा देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मां सुरकण्डा माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि नवरात्रि में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की उपासना का विशेष महत्व है। भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के सम्मान की गौरवमयी परम्परा का यह महत्वपूर्ण आधार भी रहा है।

नेहा जोशी ने शारदीय नवरात्र की समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कहा कि उनके द्वारा हर वर्ष नवरात्र के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश की धामी सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उनका केंद्र बिंदु महिला ही है। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार बहन बेटियों के लिए जिस तरह से कृत संकल्पित है और भारतीय जनता पार्टी इसी विचारधारा के साथ कार्य करती है, इसी भाव के साथ आज शक्तिपीठ सुरकंडा देवी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

Advertisement

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राज्य मंत्री कैलाश पंत, जिलाध्यक्ष टिहरी राजेश नौटियाल, जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी सतेंद्र राणा, जिलाध्यक्ष देहरादून ग्रामीण मीता सिंह, जिलाध्यक्ष महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम रावत, कमली भट्ट, दीपक पुंडीर, वीर सिंह चौहान, गौरव गुसाईं, देवेंद्र बिष्ट सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनमानस उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अनुराग सिंह ठाकुर ने किया एथलीटों को सम्मानित

pahaadconnection

विधानसभा भर्ती प्रकरण : अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंपी गई जांच रिपोर्ट, आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

pahaadconnection

एनआईए ने ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के ऑफिस को किया कुर्क

pahaadconnection

Leave a Comment