Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

गुरुद्वारा श्री गुरु सभा के पदाधिकारियों ने किया देवेंदर भसीन को सम्मानित

Advertisement

देहरादून 31 दिसम्बर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बज़ार के प्रतिनिधि मण्डल ने देवेंदर भसीन के हायर ऐजुकेशन राज्य मन्त्री बनने पर उनके निवास पर जाकर उन्हें शाल ओड़ा कर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर बधाई दी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा संगठन का का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबी समाज से देवेंदर भसीन को राज्यमंत्री का दर्जा देकर सभी वगों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैँ। पूर्व पार्षद स. देवेंदर पाल सिंह मोंटी ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा देश हित के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहता है। सिख एवं पंजाबी समाज हमेशा आपको सहयोग करता रहेगा। भसीन जी द्वारा किये जा रहे समाजिक एवं ऐजुकेशन पर सराहनीय कार्य कर रहें हैँ। प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन ने 17 जनवरी को श्री गुरु गोबिन्द सिंह के प्रकाश पर्व पर आने के लिए आमंत्रित किया एवं पूर्ण सहयोग के लिए विश्वास दिलाया। राज्यमंत्री देवेंदर भसीन ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने अवश्य आऊंगा, सिख कौम की अलग पहचान है आपकी आकांशाओ पर पूरा उतरने की कोशिश करूँगा। सेवा सिंह मठारु ने डॉ. देवेंदर भसीन के राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष बनने पर शुभकामनायें देते हुए दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, स. देवेंदर सिंह भसीन, देविंदर पाल सिंह मोंटी, स. गुरप्रीत सिंह जोली एवं स. सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे।

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मंत्री ने किया प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों के साथ सीधा संवाद

pahaadconnection

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण

pahaadconnection

सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

pahaadconnection

Leave a Comment