Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Advertisement

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में श्रम कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश सिंह कौशल के प्रयासों से सैकड़ों लोगों ने मलिकाअर्जुन खडगे, श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री विशाल डोभाल ने की। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए एवं पार्टी की सदस्यता दिलवाते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इन सभी साथियों के कांग्रेस पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होने कहा कि भाजपा के नाकारापन के कारण आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या से साफ जाहिर होता है कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में राज्य का विकास ठप हो गया है तथा पूरे देश में भ्रष्टाचार एवं महंगाई अपने चरम पर है। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धंधा शुरू कर दिया जो जगजाहिर हो चुका है एवं अपने करीब के रिश्तेदारों को बैगडोर से नौकरियां देने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया जिससे आम आदमी त्रस्त हो गया है। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है। सदस्यता ग्रहण करने वालों में राजेश बत्रा, अमित कुमार, गगनदीप दिवाकर, रिपेश राणा, दिपेश कुमार चौधरी, कीर्ति पोखरियाल, गीता रावत, आदि शामिल थे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरा दत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, आनन्द जगूडी, प. कान्ति वल्लभ भट्ट, पूनम कण्डारी, हरेन्द्र बेदी, अनीता शर्मा, मधु इलियास, फहिम खान, शिवम कुमार, सोनू तिवारी, भरत, चुन्निलाल डिंगिया, आदि उपस्थित थे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

महिला कांग्रेस ने निकाली भाजपा सरकार की शव यात्रा

pahaadconnection

नैनी सैनी एयरपोर्ट से पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का शुभारंभ

pahaadconnection

उत्तराखंड में फिल्म और कंटेंट उद्योग के लिये असीम संभावनायें

pahaadconnection

Leave a Comment