Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ भरपूर विकास : अग्रवाल

Advertisement

ऋषिकेश 30 जनवरी। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्राम सभा खदरी के खडकमाफ तथा साईं विहार के आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 44.15 लाख की लागत से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने पर डॉ अग्रवाल का आभार प्रकट किया गया। खदरी में आंतरिक मार्गों का भूमि पूजन कर डॉ अग्रवाल ने बताया कि करीब 600 मीटर के आंतरिक मार्गों की लागत 44.15 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि उनकी विधायक के 17 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में भरपूर विकास हुआ है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक आंतरिक मार्गों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा मूलभूत सुविधाएं पथ प्रकाश, पेयजल, लो वोल्टेज की समस्याओं का निदान हुआ है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने चौथी बार उन्हें जनप्रतिनिधि के रूप में आशीर्वाद दिया है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह वचनबद्ध हैं। जिसके लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पायल, प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, प्रभाकर पैन्यूली, राजवीर रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, गौतम राणा, मोहन सिंह रावत, कैलाश गोस्वामी, त्रिलोक रावत, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सतीश गुप्ता, अपर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी लक्ष्मीकांत गुप्ता, सतपाल राणा आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

एसएसपी देहरादून ने किया पहला प्रशासनिक फेरबदल

pahaadconnection

भूकंप के तेज झटके, कांपती रही धरती

pahaadconnection

आनंद और गर्व की अनुभूति देता है राइजिंग यूथ सुपरस्टार्स अवार्ड : श्री मुकेश शुक्ला

pahaadconnection

Leave a Comment