Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

देहरादून,7 फरवरी। अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण से प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड अनूप मलिक ने विधानसभा सचिवालय देहरादून में भेंट की। अध्यक्ष विधानसभा ने लैन्सीडौन वन प्रभाग कोटद्वार से सम्बन्धित वन विभाग की योजनाओं की जानकारी ली। लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग वर्षा से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मोटर मार्ग को आम जन के लिए सुविधा युक्त करने के साथ ही गड्ढा मुक्त करने के निर्देश भी दिये। साथ ही विभाग की ओर से कोटद्वार क्षेत्र के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। इस बैठक में अनूप मलिक मुख्य वन संरक्षक के साथ समीर सिन्हा मुख्य वन जीव संरक्षक भी उपस्थित रहे।

Advertisement

देहरादून,7 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा 10 एवं 11 फरवरी को प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पार्टी के वरिष्ठ नेता गणों, लोकसभा चुनाव के समन्वयकगणों, विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों, एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों, अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों, जिला एवं महानगर अध्यक्षों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कुमारी सैलजा 10 फरवरी को अपराह्रन 14ः00 बजे प्रदेश मुख्यालय देहरादून पहुंचेंगी जहां पर पार्टी के वर्तमान विधायकगणों, पूर्व मंत्री पूर्व विधायक एवं विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगी। दिनांक 11 फरवरी, को प्रातः 11ः00 बजे जिला एवं महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक के उपरान्त 12ः00 बजे लोकसभा क्षेत्रों के समन्वयकों, अपराह्र 14ः30 बजे एआईसीसी, पीसीसी सदस्यों तथा 15ः30 बजे पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षगणों के साथ बैठक करेंगी। मथुरादत्त जोशी ने बताया कि इन बैठकों में लोकसभा चुनावों की तैयारी के साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी चर्चा की जायेगी।

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बोल रही कुण्डलीः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे नरेन्द्र मोदी

pahaadconnection

जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के चार पुलिस कार्मिक हुये सेवानिवृत्त

pahaadconnection

महाराज ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

pahaadconnection

Leave a Comment