देहरादून, 12 फरवरी। देहरादून मिलिट्री स्टेशन स्थित सैन्य अस्पताल एवं स्थानीय स्वास्थ्य संगठन ने उत्तराखंड सब एरिया के तत्वाधान में सैनिक अस्पताल देहरादून में सैनिकों के परिवारों (महिलाओं) के लिए “स्वस्थ वीरांगना कैंसर स्क्रीनिंग शिविर” का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन परिवार कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कावेरी प्रेम राज ने दीप जलाकर किया। यह शिविर गैर सरकारी संगठन “कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन” की मदद से आयोजित किया गया था। इस शिविर में महिलाओं की ऊंचाई, वजन, बीपी और हीमोग्लोबिन के साथ-साथ स्तन और योनि कैंसर के लिए मैमोग्राफी और पीएपी एसएमईएआर परीक्षण भी किए गए। इस मौके पर कर्नल आलोक गुप्ता ने दर्शकों को विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में जानकारी दी. कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की डॉ. सुमिता प्रभाकर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बहुत ही सरल भाषा में बताया कि आजकल कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि अच्छी जीवनशैली, अच्छा पोषण और समय-समय पर जांच कराने से इनका जल्द पता लगाया जा सकता है और इलाज भी संभव है। अंत में ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह ने इस सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के लिए कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की टीम को धन्यवाद दिया और सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का सुझाव दिया। परिवार कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कावेरी प्रेम राज ने टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस शिविर में लगभग 200 महिलाओं ने अपनी जांच करायी। इस अवसर पर स्थानीय स्वास्थ्य संगठन ने एक स्वास्थ्य प्रदर्शनी का भी आयोजन किया था।