Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा ने भेजा राज्यपाल को ज्ञापन

Advertisement

देहरादून। राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवाना के नेतृत्व में राज्यपाल उत्तराखंड को एक ज्ञापन एसडीएम देहरादून के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन में 8 फरवरी को हल्द्वानी उत्तराखंड में अतिक्रमणकारियों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा किए जाने व नगर निगम हल्द्वानी के कर्मचारी, पुलिस कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों पर हमला करने वालों की कड़ी निंदा करते हुए उत्तराखंड सरकार से ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग की तथा उत्तराखंड देवभूमि जो बहुत ही शांत प्रिय हैं तथा उत्तराखंड में सामाजिक सद्भाव हमेशा से रहा है ऐसे माहौल को साजिश के तहत खराब करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जो संपूर्ण प्रदेश के माहौल को खराब करना चाहते हैं। उक्त घटना में घायल हुए नगर निगम हल्द्वानी के कर्मचारी, पुलिस कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों का उचित इलाज सरकार द्वारा कराया जाये तथा उन्हे सुरक्षा एवं मुआवजा दिया जाए।

इस अवसर पर  राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा की उत्तराखंड देवभूमि के शांत एवं सद्भावना पूर्ण  वातावरण को कायम रखने के लिए यह ज्ञापन प्रेषित किया गया है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार भगवत प्रसाद मकवाना, राष्ट्रीय महामंत्री धर्मपाल घाघट, राजेश राजोरिया राजेंद्र मोहन केसला, अरुण चौहान, राजेंद्र केसला, प्रमोद नहर, अशोक कुमार, श्रीमती अनिका छेत्री, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा ढीगिया, अजय भाई, अज्जू , कुलवंत, संजय कुमार, संजू भाई, विनोद कुमार, विनोद घाघट, विक्रम कुमार, श्याम सिंह, विनोद कुमार गोटियाल, मनोज कुमार, महेश कुमार , संयम कुमार, अमन कुमार, रजत कुमार, गौरव कुमार, अनिल कुमार आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा वाहन खाई में गिरा

pahaadconnection

डिजिटल अशोक वाटिका में हनुमान मेघनाथ संवाद के साथ हुआ भव्य रामलीला का मंचन

pahaadconnection

जीवन में सीखने का निरंतर प्रयास करते रहें : राज्यपाल

pahaadconnection

Leave a Comment