Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

टिहरी लोकसभा क्षेत्र देश की सबसे पिछड़ी हुई लोकसभा : जोशी

Advertisement

देहरादून 25 फरवरी। टिहरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार, लोकसभा चुनाव 2024 वार रूम के चेयरमैन व प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि पूरे देश में टिहरी लोकसभा क्षेत्र देश का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है।

श्री जोशी आज कांग्रेस पार्टी मुख्यालय देहरादून में मीडिया कर्मियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र में मतदाता अपने सांसद को ढूंढ रहे हैं, लेकिन वह क्षेत्र से कई वर्षो से गायब है। जिस उददेश्य से क्षेत्र की जनता ने उनको चुना, वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया। क्षेत्र के ज्वलंत मुददों को संसद में उठाने के बजाय वह क्षेत्र से ही गायब हैं। टिहरी क्षेत्र में टिहरी झील क्षेत्र से लगते गांव में भूमि घसाव हो रहा हैं, उनकी सुनने वाला कोई नहीं हैं। टिहरी झील रिंग रोड प्रस्तावित था वह भी ठंडे बस्ते में हैं। श्री जोशी ने कहा कि टिहरी लोकसभा की 14 विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी ऐसी बडी योजना इनके कार्यकाल में नही लाई जा सकी जिसकों भाजपा सांसद की उपलब्धि कही जा सके। श्री जोशी ने बताया कि टिहरी लोकसभा के अन्तर्गत अस्पतालों की व्यवस्थाएं बदतर हो चुकी हैं। जिससे क्षेत्र के लोगो को दर दर भटकना पड रहा है। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है। जोशी ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अपने गांव को छोडकर बाहर जाना पडता है वहॉ पर न ही कोई बडा अस्पताल है और न ही कोई उच्च शिक्षा हेतु व्यवस्था। जोशी ने कहा कि टिहरी लोकसभा में देहरादन नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे क्षेत्र में गन्दगी का साम्राज्य है। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्या होने के कारण लोगों को भटकना पड़ रहा हैं। जोशी ने कहा कि अगर इस बार पार्टी ने मुझ पर भरोषा जताकर टिकट दिया तो वह भाजपा सांसद की नाकमियों को जनता के बीच लेकर जायेंगे, और टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पुनः कांग्रेस का पंरचम लेहरा कर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देगें।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोई तुलना नहीं…’: अमित शाह ने बीजेपी को दूसरी पार्टियों के वंशवाद से अलग किया

pahaadconnection

भारतीय तटरक्षक बल ने वाडिनार में 9वां राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास आयोजित किया

pahaadconnection

जिला अध्यक्ष पछवादून ने सौपा पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन

pahaadconnection

Leave a Comment