Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

उमेश कुमार की पोस्ट ने सोशल मीडिया में मचाया कोहराम

Advertisement

देहरादून। इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे है। उत्तराखण्ड राज्य में 19 अप्रैल को मतदान होना है। प्रदेश में पांच लोकसभा सीटें है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में हरिद्वार लोकसभा सीट बनी हुई है। जहां दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। इनमे से एक पूर्व मुख्यमंत्री खुद चुनावी रणभूमि में उतरे हुए है तो दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा चुनाव लड़ रहा है वहीं इन दोनो पूर्व मुख्यमंत्रियों की नींद उड़ाने वाले उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार भी चुनाव मैदान में उतरें हुए है। वरिष्ठ पत्रकार की एक फेसबुक पोस्ट ने पूरे सोशल मीडिया में कोहराम मचा दिया। खानपुर के विधायक और हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उमेश शर्मा ने गत दिवस 9 अप्रैल दिन मंगलवार को फेसबुक में एक पोस्ट डाली जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुष्पगुच्छ भेेंट कर रहे है इस फोटो के साथ उमेश कुमार ने 6 लाइनें भी लिखी है। जिसमंे लिखा है कि सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ‘‘हरीश रावत अंदरूनी कलह से परेशान होकर 19 अप्रैल के बाद भाजपा ज्वाइन कर सकते है। पूरे परिवार के साथ करेगें भाजपा ज्वाइन। 10 विधायकों को भी करायेगें भाजपा ज्वाइन। सूत्रों के अनुसार 4 जून के बाद भाजपा बनायेगी राज्यपाल।’’ उमेश कुमार की इस फेसबुक पोस्ट ने सोशल मीडिया में कोहराम मचा दिया है। आज अधिकांश व्हाट्सअप ग्रुप में यह खबर चर्चाआंे में रही सत्ता के गलियारों में भी यहीं पोस्ट दिनभर चर्चा की विषय बनी रही। हर कोई उमेश कुमार की पोस्ट का जिक्र कर रहा था। सबकी जुबां पर एक ही सवाल क्या इस पोस्ट में कोई सच्चाई हैं या नहीं। कुछ भी हो चर्चा जन्म ले चुकी थी। हरीश रावत भी राजनीति के पुराने खिलाड़ी है। वह शायद यह समझ चुके थे कि उमेश कुमार की यह पोस्ट राजनीति में क्या कर सकती है। उन्होंने भी इस पोस्ट का तत्काल जवाब दिया उन्होने भी अपने फेसबुक एकाउंट में अपनी फोटों के साथ एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने कहा कि झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साजिश की और अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिये मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिये गये गुलदस्ते की फोटों वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है। यह फोटो 2016 का है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखण्ड आये थे मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था और मैने हैलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था। कैसी विडम्बना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लगे है धन्य है भाजपा, तुम्हारे पतन पर की तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा। हरीश रावत ने यह पोस्ट गत दिवस 09 अप्रैल को डाली। आखिर दोनों तरफ से जो बयान बाजी हुई उसे देखकर तो यहीं कहा जा सकता है कि राजनीति में कब, कहां क्या हो जायें कुछ कहां नहीं जा सकता। राजनीति में विचारधारा अब कोई मायनें नहीं रखती। विचारधारा कभी भी कहीं भी बदल सकती है। फिलहाल इतना कहां जा सकता है कि क्या सच, क्या झूठ यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। फिलहाल लोकसभा चुनाव चल रहे है आरोप प्रत्यारोप के दौर चल रहे है। सभी के स्टार प्रचारक भी देवभूमि में आ रहे है। बड़े बड़े वायदे जनता सुन रही है और किसे जिताना है किसे सिंहासन तक पहुंचाना है इसका चुनाव भी सम्मानित मतदाता 19 अप्रैल को कर देगें। नेता वहीं जनता के बीच रहेगे और मीडियाकर्मी चर्चाओं को समाचार बनाकर प्रस्तुत करते रहेगें।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कीटनाशक दवाओं के छिड़काव में देरी पर अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

pahaadconnection

अभिजीत मुहूर्त में की गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

pahaadconnection

तीन बार के विधायक बसपा नेता हरिदास ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

pahaadconnection

Leave a Comment