देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं एवं वार रूम चेयरमैंन नवीन जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को कांग्रेस प्रयात्याशियों के पक्ष मे भारी मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस वार रूम कमेटी द्वारा मतदान के दिन आज पूरे लोकसभा क्षेत्रों से रिपोर्ट ली गई जिससे ज्ञात होता है कि प्रदेश की आम जनता भाजपा के झूठे वादों से आजिज आचुकी है तथा जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में भारी मतदान किया है। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा ने 2014 एवं 2019 के चुनाव मे जनता से जो वादे किये थे वे एक भी वादा पूरा नहीं कर पाये जनता मोदी सरकार के झूठे वादों और जुमलों को अब समझ चुकी है और 2024 के चुनाव मे ंजनता ने उनके झूठे वादों का जवाब देने का मन बना लिया है।
लोकसभा चुनाव वार रूम के चेयरमैन नवीन जोशी ने प्रदेश की जनता एवम् काँग्रेस के कार्यकृताओं का उनके द्वारा रात दिन किये गये कार्य के लिये धन्यवाद दिया तथा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिये किये गये उनके कामो को याद करते हुए हुए कहा कि पूरे प्रदेश से मिले पूर्वानुमानों से कांग्रेस पार्टी को उत्तराखण्ड राज्य की पांचों लोकसभा क्षेत्रों से भारी बहुंत से वियज मिल रही है।