Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून 14 जुलाई। राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियोएक्टिव मैटेरियल) इलैक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के अपराध में एक और अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था। प्रकाश में आये अन्य संधिक्त व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया हैं, जिनसे गहन पूछताछ जारी हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं की गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी व अभियोग से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी।

थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा 12 जुलाई को 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर  न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त डिवाइस को सहारनपुर निवासी राशिद से खरीद कर लाना बताया गया था। साथ ही उक्त प्रकरण में कुछ अन्य लोगो के भी शामिल होने की जानकारी दी गयी थी। अभियुक्तो के पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन निवासी नयाबांस चिलकाना रोड थाना मण्डी जनपद सहारनपुर उप्र को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया था। जिससे उक्त घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस, व अन्य एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गयी। पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन के उक्त अपराध में सम्मिलित होने के साक्ष्य प्राप्त हुये है। जिनके आधार पर अभियुक्त राशिद को मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, जिसे प्रकरण के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर की जाएगी विस्तृत पूछताछ व अभियोग से संबंधित अन्य माल की  बरामदगी की जाएगी।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

मंत्री से इस्तीफे की मांग, महानगर कांग्रेस ने किया सरकार का पुतला दहन

pahaadconnection

कार्यक्रम में फौजियो से मुलाक़ात करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी। 127वीं प्रादेशिक सेना का 41वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित

pahaadconnection

जब गरीबों को उजाड़ने की पटकथा लिखी गयी तब भी मौन उपवास पर थे कांग्रेस नेता : चौहान

pahaadconnection

Leave a Comment