Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

नाबालिक बालिका को भगा ले जाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून 17 जुलाई। महिला अपराधों के प्रति दून पुलिस संवेदनशील नज़र आ रहीं हैं। नाबालिक बालिका को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 5 जुलाई को वादिनी द्वारा थाना राजपुर पर आकर अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष के घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया। जिसके आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मुकदमा अपराध सख्या : 157/24 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के दोस्तो व आस-पास के लोगो से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, जिससे बालिका को किसी व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना प्रकाश मे आया। जिस पर टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा आज सर्विलांस की सहायता एंव मुखबिर की सूचना पर नाबालिक बालिका को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त विक्रांत पवार पुत्र विनोद निवासी आजमगढ़ उर्फ रतनगढ़ जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष को सहस्त्र धारा हेलीपैड, के निकट सहस्त्र धारा बायपास रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा जाये : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

pahaadconnection

रक्षामंत्री ने की गौचर में जनसभा

pahaadconnection

पंजाब नैशनल बैंक को किया ग्रीन रिबन चैंपियंस अवार्ड से सम्मानित

pahaadconnection

Leave a Comment