Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत हो रही समस्याओं का लिया संज्ञान

Advertisement

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड व क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने समाचार पत्रों के माध्यम से मिली जानकारी का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार नगर में गाड़ीघाट स्थित नलकूप फूंक जाने से लोगों को आ रही परेशानियों को अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार को पत्र लिखकर जवाब मांगा। उन्होंने बताया बीते तीन दिनों से गाड़ीघाट स्थित नलकूप फूंकने से पेयजल की समस्या बनी हुई है। लोगों को दूसरे मोहल्ले से पानी भरकर लाने के लिए बाधित होना पड़ रहा है।  विस अध्यक्ष ने बताया कि नलकूप मोटर की व्यवस्था पहले से ही करने के लिए विभाग को बोला गया था। उन्होंने विभाग को तत्काल रूप से वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा साथ ही जल्द ही मोटर को ठीक कर पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्देशित किया। कोटद्वार की एक दूसरी समस्या के निस्तारण के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने सहायक महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम कोटद्वार को भी रोडवेज बस अड्डे के धीमे कार्य को देखते हुए फटकार लगाई। उन्होंने बताया नवंबर 2023 में शासन ने करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से परिवहन निगम के तीन मंजिला भवन निर्माण को स्वीकृति मिली थी। जिसका शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष व वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही कर दिया था किंतु विभाग द्वारा अभी तक उस पर कार्य नही हुआ है। बस अड्डे की पुराने भवन की स्थिति जर्जर अवस्था में है जिसमे कर्मचारियों की जान जोखिम का भी खतरा बना हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र लिखकर उत्तराखंड परिवहन निगम कोटद्वार से स्पष्टीकरण मांगा व कार्य में हो रही देरी के लिए अपनी नाराजगी व्यक्त करी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जोगीवाला क्षेत्र में सड़क मार्ग का प्रयोग करते समय संयम बनाये

pahaadconnection

दून पुलिस को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना के मिले ठोस सबूत

pahaadconnection

ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 60 घायल

pahaadconnection

Leave a Comment