देहरादून। आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसोसिएशन सचिन गुप्ता ने सीपीयू द्वारा फर्जी चालान काटने को लेकर देहरादून एसपी ट्रैफिक देहरादून मुकेश ठाकुर से मुलाकात की व फर्जी चालान की शिकायत कर, उचित कार्यवाई की मांग की। सचिन गुप्ता ने एसपी यातायात को बताया कि 29 मार्च को सीपीयू द्वारा ड्रोन से विक्रम संख्या यूके 07 टीए-8259 का चालान किया व बिना वेरीफिकेशन के उस चालान पर न• यूके 07 टीए 8269 अंकित कर दिया (जो कि स्कूल वैन है)। स्कूल वैन चालक को जब पता चला कि जो चालान उसको प्राप्त हुआ है, वो उसकी वैन का नहीं है ब्लकि एक विक्रम का है। इसकी शिकायत कई बार ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में की गई परंतु कोई समाधान नहीं निकाला गया। सचिन गुप्ता ने कहा की फर्जी चालान कटने के कारण पीड़ित वैन चालक का परमिट एक्सपायर भी हो गया, लेकिन फर्जी चालान के कारण आरटीओ से परमिट रिव्यू नहीं हो पाया जिस कारण एक और 5000 हजार रुपये का चालान आरटीओ विभाग द्वारा कर दिया गया। स्कूल वैन चालक बहुत मुश्किल से वैन चलाकर अपना परिवार पालने का काम करते है ऐसे में यदि ट्रैफिक पुलिस लापरवाही से गलत चालान काटेंगे और पीड़ित की समस्या का समाधान भी नहीं किया जाएगा तो ऐसे में पीड़ित पक्ष का मानसिक व अर्थिक उत्पीड़न करने जैसा होगा। शिकायत करने पर पता चला कि यातायात विभाग कार्यालय में ऐसी कहीं शिकायत पत्र प्राप्त हुए है,परंतु किसी की शिकायत का कोई निवारण अबतक नहीं हुआ है। सचिन गुप्ता ने एसपी ट्रैफिक से मांग की है की इस तरह से काटे जा रहे फर्जी चालनौ पर गंभीरता से रोक लगायी जाये, लापरवाह अधिकारीयों से आम जन को चालान के माध्यम से परेशान करने पर स्पस्टिकरण मांगा जाये व भविष्य में चालान करते समय अधिकारी उचित जांच कर ही चालान को कोर्ट भेजे।
ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही, भुगत रहा स्कूल वैन चालक : सचिन गुप्ता
Advertisement
Advertisement
Advertisement