Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

अन्तर्राज्जीय साइबर फ्राड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

Advertisement

देहरादून 08 अगस्त। अन्तर्राज्जीय साइबर फ्राड गिरोह का दून पुलिस ने भंडाफोड़ किया इस दौरान गिरोह का अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आया। एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना मिलने पर दून पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। अवैध रूप से कॉल सेन्टर संचालित कर लोगों से धोखाधडी करने वाले 08 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया, गिरोह के सभी अभियुक्त महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, गुजरात व बिहार के रहने वाले हैं। सम्बन्धित राज्यों में भी गिरोह के कनेक्शन पुलिस खंगाल रही हैं। अभियुक्तगणों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/61(1)बी/111 भारतीय न्याय संहिता में अभियोग पंजीकृत किये गये। संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पहली बार भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 का अभियोग पंजीकृत हुआ हैं।  अभियुक्तो द्वारा स्वंय को इंटरनेशनल एन्टी हैकिंग डिपार्टमेंट का वरिष्ठ अधिकारी बताकर यूएसए तथा कनाडा के नागरिको के साथ स्कैम किया जा रहा था। लोगो को उनका सिस्टम हैक होने की जानकारी देकर उसे ठीक करने के एवज में पॉप अप मैसेज भेज कर उनके सिस्टमों का एक्सेस लिया जाता था।   यूएसए में बैठी दूसरी टीम द्वारा पॉप अप मैसेज रन किया जा रहा था, लोगो से ऑनलाइन स्कैम कर कॉल सेन्टर संचालको को हवाला के माध्यम से पेमेंट  भेजी जाती थी। मौके से पुलिस टीम को 81 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 29 डेस्कटॉप, 05 वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण बरामद हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को गोपनीय माध्यम से राजपुर क्षेत्र आईटी पार्क के पास स्थित सायनोटेक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने तथा उक्त कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में 02 अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा रात्रि में राजपुर क्षेत्रान्तर्गत आईटी पार्क में उक्त अवैध कॉल सेन्टर (ग्लोबल टेक एनर्जी सॉल्यूशन) पर दबिश दी गई तो मौके पर एक बडे हॉल मे लगभग 100 केबिन का एक कॉल सेन्टर का संचालन किया जा रहा था। जहां पर अलग-अलग कैबिनो में बैठे युवक, युवतियो द्वारा सिस्टमो के माध्यम से कॉले अटैण्ड की जा रही थी, जो स्वंय को इंटरनेशनल एंटी हैकिंग डिपार्टमेंट का प्रतिनिधि बताकर लोगो से उनके कम्पयूटर सिस्टम से हैकिंग हटाने के नाम पर उनके बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मौके पर पुलिस द्वारा उक्त कॉल सेन्टर संचालित कर रहे 08 लोगो को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम मीहिर आश्विन भाई पटेल पुत्र आश्विन भाई पटेल, ललित उर्फ रोडी पुत्र अशोक कुमार, आमीर सुहेल पुत्र अब्दुल वाहब, मनोज मीरपुरी पुत्र चन्दू, अंकित सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह, कौशिक जाना पुत्र विकास जाना, शिवम दुबे पुत्र अश्विन कुमार दुबे, गोस्वामी हेत भारती पुत्र राजेश भाई बताया। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त मिहिर अश्वनी भाई व ललित उर्फ रोडी द्वारा बताया कि उनके द्वारा उक्त फर्जी कॉल सेन्टर संचालित किया जा रहा है। जिसमें वे लोग यूएसए व कनाडा के लोगो को टारगेट करते है। उनके द्वारा लोगो से सम्पर्क कर स्वंय को इंटरनेशनल एन्टी हैकिंग एजेन्सी का अधिकारी बताकर उनके कम्प्यूटर सिस्टम के हैक होने तथा किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उसका एक्सेस प्राप्त कर इस्तेमाल किये जाने की जानकारी दी जाती है तथा उसे ठीक करने के लिये उन्हें पॉप अप मैसेज के माध्यम से उनके सिस्टमों का एक्सेस प्राप्त किया जाता है तथा उनके सिस्टमों का कन्ट्रोल लेकर उनके बैक खाते से एनटीहैकिग सर्विस के नाम पर स्कैम किया जाता है। उक्त पॉप अप मैसेजो को उनकी एक अन्य टीम, जो यूएसए में है, के द्वारा भेजा जाता है तथा उक्त टीम द्वारा ही पॉप अप कैम्पेन को रन करते हुए पैसो के लेन-देन का हिसाब रखा जाता है तथा धोखाधड़ी से FITH THIRD BANK के माध्यम से पैसों का लेन देन कर प्राप्त पैसो को हवाला के माध्यम से उन तक पहुंचाया जाता है। उनके द्वारा भेजे गये पॉप अप मैसेजो के दिये नम्बर से ग्राहक हमसे सम्पर्क करते है। लोगो के सिस्टमों का रिमार्ट एक्सेस लेने के लिये अभियुक्त QUICK ASSIST, LOGMEIN, GO SHARE, TINY URL आनलाईन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तथा काल रिसिव करने के लिये EYEBEAM, ASIA ONE जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है, साथ ही आउट बाउन्ड काल करने के लिये 2 LINE, TALK TONE जैसे आनलाईन एप्प का इस्तेमाल किया जाता है। मौके पर पुलिस टीम द्वारा केबिनो मे लगे लैपटॉप तथा डैस्कटॉप को चैक करने पर उनकी स्क्रीन पर EYEBENM एप्प का उपयोग किया जाना तथा  मिसड/ डाइल कॉलों में विदेशी नम्बरों का होना पाया गया। साथ ही कुछ लेपटॉपो पर अलग-अलग एप्लीकेशन के माध्यम से पैसो के लेने देने से सम्बन्धित विवरण प्राप्त हुए। मौके पर पुलिस टीम द्वारा सभी उपकरणो को सील करते हुए कॉल सेन्टर संचालित करने वाले सभी 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

नाम पता अभियुक्त गण :-

1- मिहिर अश्वनी भाई पटेल पुत्र अश्वनी भाई पटेल निवासी हीराबाड़ी रोड नवद्वीप अहमदाबाद गुजरात हाल निवासी पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 38 वर्ष

Advertisement

2- ललित उर्फ रोड़ी पुत्र अशोक कुमार निवासी चिंतन फ्लैट सहजपुर भोगा थाना सहजपुर अहमदाबाद गुजरात उम्र 40 वर्ष

3- आमिर सोहेल पुत्र अब्दुल वहाब निवासी बीएल नं.-15 जगतदल कानकीनारा कोलकाता वेस्ट बंगाल उम्र 28 वर्ष

Advertisement

4-मनोज मीरपुरी पुत्र चंदू निवासी मकान संख्या 004 मोनिक सिद्धार्थ अपार्टमेंट एमटीएनएल शांति पार्क मीरा रोड पुणे महाराष्ट्र उम्र 32 वर्ष

5-अंकित सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी सिरसा पोस्ट सराय बक्सर बिहार उम्र 30 वर्ष

Advertisement

6-कौशिक जाना पुत्र विकास जाना निवासी चेक चौपत सीताला टोला अयोध्या पश्चिम मेदिनीपुर वेस्ट बंगाल उम्र 34 वर्ष

7-शिवम दवे पुत्र अश्वनी कुमार दवे निवासी बी- 307 बालेश्वर सिल्वर लाइन हाथीजन अहमदाबाद गुजरात उम्र 24 वर्ष

Advertisement

8-  गोस्वामी हेत भारती पुत्र राजेश भाई निवासी 101 ब्लॉक ए प्लॉट विस्तार भावनगर गुजरात उम्र 30 वर्ष

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

उनियाल होंगे बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव में उक्रांद प्रत्याशी

pahaadconnection

संस्कृत शिक्षा को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत समाहित किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित

pahaadconnection

“ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल” का आयोजन

pahaadconnection

Leave a Comment