Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

नौनिहालों ने देखी पुलिस की दुनिया

Advertisement

देहरादून, 13 अगस्त। नौनिहालों ने देखी पुलिस की दुनिया। नौनिहालों ने डोईवाला थाने का भ्रमण कर पुलिस की कार्यशैली जानी। कोमल मन मे पुलिस के लिये उठ रही जिज्ञासाओं को पुलिस ने शांत किया। इस दौरान बच्चों को यातायात के प्रारम्भिक नियमों (रोड क्रासिंग, ट्रैफिक सिग्नल लाईट, स्कूल बस मे चढना-उतरना, अभिवावको द्वारा हेलमेट धारण करना आदि) के सम्बन्ध में जानकारी दी। बच्चों के सुरक्षार्थ बच्चों की जेब में स्कूल का identity कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी आदि रखने के लिये विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिये।

कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला, कस्बा डोईवाला तथा हर्रावाला मे स्थित किड्जी प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा अध्यापकगणों के साथ कोतवाली डोईवाला का शैक्षिणिक भ्रमण किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चो के थाना डोईवाला के भ्रमण पर आने पर पुलिस द्वारा बच्चो का स्वागत करते हुए उनका मनोबल बढाने हेतु स्वतन्त्रतापूर्ण वातावरण स्थापित कर बच्चों की आयु व मानसिकतानुरूप उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को थाने के शस्त्रागार, वायरलेस रूम, कम्प्यूटर कक्ष, जन सुनवाई कक्ष, भोजनालय, बैरक आदि का भ्रमण कराते हुए उन्हें उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन व सारमूल्य “सेवा-सुरक्षा-मित्रता” के भाव से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षकों/विद्यालय प्रशासन को स्कूल के आस-पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम थाने को दिये जाने हेतु बताया गया।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

24 दिसंबर को आयोजित होगा ‘‘मोदी है ना‘‘ कार्यक्रम : अग्रवाल

pahaadconnection

मोदी-मोदी के नारों से गुंजायमान हुआ ऋषिकेश

pahaadconnection

दून पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, प्रदर्शित की फिल्म युद्धम

pahaadconnection

Leave a Comment