Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

Advertisement

देहरादून 25 अगस्त। आइएसबीटी में युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में सहस्रधारा रोड़ पर कैन्डिल मार्च निकालकर पीडिता को न्याय दिलाये जाने की मांग की गई। कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेशों में महिलाओं के साथ अत्याचार और बलात्कार की घटनाएं रोज घटित हो रही हैं। उत्तराखण्ड राज्य में अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड से शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिग से बलात्कार, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में नाबालिग दलित युवती से बलात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या, रूद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या, आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनायें मानवता को शर्मशार करने वाली तथा देवभूमि की अस्मिात को कलंकित करने वाली घटनायें हैं। रूद्रपुर में महिला नर्स की बलात्कार के बाद नृसंस हत्या तथा देहरादून के आइएसबीटी में पंजाब से आई युवती के साथ सामूहिक बलात्कार जैसी रोज घट रही घटनाओं से मोदी सरकार का बेटी पढाओ-बेटी बचाओ का नारा जुमला साबित हो गया है तथा महिलाएं आज अपने को सबसे अधिक असुरक्षित महसूस कर रही हैं। नवीन जोशी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं का सिलसिला नहीं रूका तो कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकारों के खिलाफ प्रदेशभर में सडकों पर उतर कर उग्र आन्दोलन करेगी। उन्होंने उत्तराखण्ड में सिलसिलेवार घटी बलात्कार की सभी घटनाओं की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग करते हुए दोषियों को मृत्युदंड दिये जाने की मांग की। कैडिल मार्च में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘विशेष व्यक्ति सम्पर्क अभियान’ के तहत की सेवानिवृत्त एआरटीओ से मुलाकात

pahaadconnection

एससी एसटी सम्मेलन भाजपा के निखालिस ढोंग से अधिक कुछ नहीं : गरिमा मेहरा दसौनी

pahaadconnection

CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ होने वाली सुनवाई टली .

pahaadconnection

Leave a Comment