Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कार्यो की समीक्षा

Advertisement

देहरादून। आज अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड एपी अंशुमान द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से दोनों परिक्षेत्र, समस्त जनपद प्रभारियों, पुलिस उपाधीक्षक, ऑप्स एवं सोशल मीडिया सेल प्रभारियो के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक कर जनपदों में स्थापित सोशल मीडिया प्रमोशन सेल एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कार्यो की समीक्षा की।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड एपी अंशुमान ने निर्देश दिये की जनपदों में स्थापित सोशल मीडिया सेलों को सक्रिय कर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली समस्त पोस्टों की नियमित रुप से मॉनिटरिंग करायी जाये तथा भ्रामक पोस्टों पर पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत एसओपी के अनुरूप तत्काल कार्यवाही की जाये। सोशल मीडिया सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों का पुलिस उपाधीक्षक, ऑप्स नियमित रुप से पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें। समस्त जनपद प्रभारी उपरोक्त सैल की जनशक्ति एवं उनके कार्यों का मूल्याकंन करते हुए समीक्षा रिपोर्ट परिक्षेत्र कार्यालय सहित  पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जनपद स्तर पर सोशल मीडिया इन्फल्यूएंसर का चिन्हीकरण करते हुए उनके साथ जिला मुख्यालय अथवा थाने स्तर पर गोष्ठी आहूत कर उन्हें सकारात्मक एवं जनजागरूकता विषयक पोस्ट किये जाने हेतु प्रेरित किया जाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले भ्रामक पोस्टों का तत्काल खण्डन किया जाये। सोशल मीडिया पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पोस्टों को हटाये जाने सम्बन्धित कार्यवाही करने एवं टेकडाअन नोटिस जारी करने हेतु शासन स्तर से नामित नोडल पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था को पत्र प्रेषित किये जाने एवं पुलिस मुख्यालय स्तर से निर्गत एस0ओ0पी0 में दिये गये निर्देशों के अनुरुप कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस मुख्यालय स्तर से पुलिस कार्मिकों हेतु निर्गत सोशल मीडिया पॉलिसी में दिये गये निर्देशों का अनुपालन कराया जाये। यदि कोई पुलिस कर्मी उक्त पॉलिसी का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही सम्पादित कराते हुए अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा आज ही पुलिस मुख्यालय स्थित अपराध एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्धित समस्त अनुभागों के कार्यों की समीक्षा कर अनुभाग/शाखा प्रभारियों को कार्यों का समयान्तर्गत निष्पादन किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में कृष्ण कुमार वीके पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना तथा सुश्री पी. रेणुका देवी पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपाधीक्षक, अपराध सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

हमारे नौजवान सिर्फ रोजगार पाने वाले न बनें, बल्कि रोजगार देने वाले भी बनें : सीएम

pahaadconnection

राष्ट्रीय बाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात

pahaadconnection

51 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

pahaadconnection

Leave a Comment