Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisement

देहरादून। चोरी की घटना में वांछित 5000 रुपये का ईनामी अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में आ गया हैं। अभियुक्त को पुलिस ने रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ कोतवाली क्षेत्र में दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पूर्व में पुलिस द्वारा अभियुक्त के साथी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, अभियुक्त पर एसएसपी देहरादून द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में वांछित, ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये संपूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून अजय सिह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों पर टीमें गठित कर इनामी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कोतवाली नगर क्षेत्र में एक बंद दुकान का शटर तोड़कर हुई चोरी की घटना के संबंध में कोतवली नगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध सख्या 09/2024 धारा- 380/457/ 411/34 आईपीसी जिसमे पुलिस टीम द्वारा घटना के अगले ही दिन घटना में शामिल एक अभियुक्त अश्वनी पुत्र जयप्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, उक्त अभियोग में वांछित एक अन्य अभियुक्त ईश्वर सिंह उर्फ माधव पुत्र अमरीक सिंह निवासी छबीलबाग, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 22 वर्ष, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उस पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त की तलाश के लिये पुलिस द्वारा लगातार सुरागरसी, पतारसी करते हुए मुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी बरामद की गई। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इकोनॉमिक टाइम्स ग्लोबल बिजनेस समिट को करेंगे संबोधित

pahaadconnection

विधानसभा अध्यक्ष ने लिया आपदा से विभन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा

pahaadconnection

सड़क दुर्घटना में हुई मौत तो मिलेगा 2 लाख का मुआवजा, ऐसे उठाएं लाभ…

pahaadconnection

Leave a Comment