देहरादून। रेसकोर्स देहरादून में चल रहीं राम कथा का आज समापन हो गया हैं। राम कथा के समापन दिवस पर गोपालमणि महाराज ने श्री रामकथा के अंतर्गत भरत जी के प्रसंग का अत्यधिक मार्मिक एवं सजीव चित्रण अपनी वाणी के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसका श्रवण कर भक्तगण भक्ति की गंगा में ओतप्रोत हो गये। इस अवसर पर रामसेना की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि रामसेना सदैव भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार गौ माता के पूजन, सम्मान एवं संरक्षण के लिये प्रत्येक स्तर पर तैयार एवं तत्पर हैं। इसके साथ ही गोपालमणि महाराज के संकल्पानुसार गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा एवं स्थान दिलवाने के लिये दृढ़संकल्पित हैं। इस विशेष अवसर पर रामसेना उत्तराखंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा, भूपेन्द्र भट्ट, अखिल शर्मा स्वामी, पंडित राकेश सकलानी, ठाकुर शेर सिंह, त्रिलोक सैनी, सन्नी कुमार, पुष्कर थापा, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।