Pahaad Connection
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

अल्मोड़ा बस हादसा : एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश

Advertisement

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1  लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू और बचाव कार्य किया। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।

वहीं उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने @PMOIndia द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वक्तव्य में प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, साथ ही दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।” श्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के निकट संबंधी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

Advertisement

वहीं जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में पर अभिनव कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं सम्पूर्ण उत्तराखण्ड पुलिस परिवार दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

पण्डित दीन दयाल नगर मंडल की संगठनात्मक बैठक आयोजित

pahaadconnection

22 अक्टूबर को होगा नेवी हाफ मैराथन-2023 का आयोजन

pahaadconnection

जमरानी बांध परियोजना को मिली केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति की मंजूरी

pahaadconnection

Leave a Comment