Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने किया सदस्यता अभियान का श्रीगणेश

Advertisement

देहरादून,13 दिसम्बर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा आज राज्य में एनएसयूआई के सदस्यता अभियान की विधिवत रूप से शुरूआत की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय सभागार में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपरोक्त की जानकारी देते हुए प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी एनएसयूआई के सदस्यता अभियान की शुरूआत करते हुए सभी छात्र नेताओं एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि सभी एनएसयूआई के सदस्यता अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि एनएययूआई के सदस्यता अभियान को निश्चित समय पर सम्पन्न करवाने के लिए महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी स्तर पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
विकास नेगी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि एनएसयूआई ने 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें प्रत्येक जनपद से 15 हजार सदस्य बनाये जायेंगे। साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय से कम से कम 200 सदस्य बनाये जायेगे। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के सदस्यता अभियान में समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी का प्रमुख अनुषांगिक संगठन है तथा किसी भी संगठन का सदस्यता अभियान पार्टी संगठन की एक महत्त्वपूर्ण कडी है जिसके लिए हमें एक निर्धारित लक्ष्य हांसिल करना है। उन्होंने एनएसयूआई के सभी नेतागणों एवं पदाधिकारियों का आहृवान करते हुए कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए हमें सदस्यता अभियान के साथ ही कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई विकास की योजनाओं तथा विकास कार्यों तथा भाजपा सरकारों की राज्य विरोधी व जन विरोधी नीतियों को भी युवा वर्ग के सामने रखना है। पार्टी का मुख्य संगठन एनएसयूआई सदस्यता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग करेगा। एनएसयूआई के सदस्यता अभियान में सभी की भागीदारी हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, जिला अध्यक्ष परवादून प्रकाश नेगी, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर, अंकित बिष्ट, महानगर अध्यक्ष हिमांशु रावत, विपशा बिष्ट, हरीश जोशी, प्रांचाल नौनी, पुनीत राज, हन्नी, आयुष, बसंत आदि उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र: मायानगरी मुंबई की हवा हुई जहरीली! चौंकाने वाले है पिछले 5 साल में प्रदूषण से मरने वालों के आंकड़े

pahaadconnection

कोरोना: उत्तराखंड में आज से 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज फ्री, सीएम धामी ने की लोगों से अपील

pahaadconnection

सीएम ने दी पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाई

pahaadconnection

Leave a Comment