Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

अटल जी का योगदान भारतीय राजनीति और समाज में अमिट रहेगा : बंसल

Advertisement

देहरादून 25 दिसम्बर। आज नई दिल्ली मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल जाकर भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद डा. नरेश बंसल ने उन्हें नमन किया व पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होने अटल जी को याद करते हुए कहा कि अटल जी एक महान नेता, कुशल वक्ता और कवि थे। अटल जी का योगदान भारतीय राजनीति और समाज में अमिट रहेगा। डा. बंसल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने अद्वितीय नेतृत्व और समर्पण से भारतीय राजनीति को नई दिशा दी व भारत को मजबूती प्रदान की।उनका संयुक्त राष्ट्र सभा मे हिन्दी मे भाषण,निर्भय होकर परमाणु परीक्षण व एन डी ए की सरकार के साथ देश मे मजबूत विकास की नींव रखना भुलाया नही जा सकता। डा. नरेश बंसल ने कहा कि उनका जीवन समर्पण, संघर्ष और सफलता का जीवंत उदाहरण है।वाजपेयी जी केवल एक राजनेता ही नहीं, बल्कि एक सच्चे राष्ट्र निर्माता थे, जिन्होंने हमेशा देशहित को सर्वोपरि माना।अटल जी भारतवासियों के हृदय में अटल थे, अटल है और सदैव अटल रहेंगे। डा. नरेश बंसल ने बताया कि पूरे भारत मे अटल जी की जन्म शताब्दी के कार्यक्रम वर्ष भर उन्हे याद रखते हुए मनाए जाएगें।डा. नरेश बंसल ने कहा इस निमित्त भाजपा ने एक केन्द्रीय आयोजन समिति बनाई है जिसके वो भी सदस्य है जो पूरे भारत मे हर राज्य मे हर जिले,हर ग्राम हर बूथ तक अटल जी की जन्म शताब्दी पर होने वाले कार्यक्रम का समन्वय करेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उपचुनाव में भाजपा कर रही है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : करन माहरा

pahaadconnection

कैबिनेट मंत्री ने किया लाभार्थियों को आवास के प्रपत्रों का आवंटन

pahaadconnection

जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से निस्तारण करें विभाग

pahaadconnection

Leave a Comment