Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

प्रत्याशियों के नामों पर भाजपा आज लगाएगी मुहर, पहली सूची कर सकती है जारी

Advertisement

देहरादून। चुनाव संचालन समिति में मेयर पद के तैयार पैनलों में शामिल नामों पर विचार तो होगा, लेकिन निर्णय केंद्रीय चुनाव संचालन समिति करेगी। प्रदेश पार्टी कार्यालय में गढ़वाल क्षेत्र के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभासद व पार्षद पदों के लिए तैयार किए गए पैनलों पर बारी-बारी से विचार-विमर्श हुआ।निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारों के पैनलों पर दो दिन मंथन करने के बाद बृहस्पतिवार को भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाएगी। यदि सहमति बनीं तो भाजपा देर रात को नपा और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नगर निगम के मेयर पद को छोड़कर दो-तीन दिन में पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। चुनाव संचालन समिति में मेयर पद के तैयार पैनलों में शामिल नामों पर विचार तो होगा, लेकिन निर्णय केंद्रीय चुनाव संचालन समिति करेगी।बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में गढ़वाल क्षेत्र के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, सभासद व पार्षद पदों के लिए तैयार किए गए पैनलों पर बारी-बारी से विचार-विमर्श हुआ। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने जिला टोली कमेटियों में शामिल जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, क्षेत्रीय विधायकों, पर्यवेक्षकों और 2022 में चुनाव हारे प्रत्याशियों के साथ एक-एक नाम पर चर्चा की।सुबह से ही प्रदेश पार्टी कार्यालय में टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई थी। देहरादून नगर निगम के मेयर पद के टिकट के कई दावेदार पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। इसी तरह ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार, रुड़की व श्रीनगर नगर निगम के मेयर पद के कई दावेदार भी पार्टी नेताओं के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे।सुबह से लेकर शाम तक बैठकों के दौर चलते रहे। इन बैठकों में तीन-तीन नामों के पैनल तैयार किए गए। बृहस्पतिवार को चुनाव समिति की बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों के पद के लिए प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बेंगलुरु में आयोजित होगा बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम : चौहान

pahaadconnection

कोहली और अनुष्का स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम पहुंचे

pahaadconnection

खांसी में राहत देती है मुलेठी , जाने और भी फायदे

pahaadconnection

Leave a Comment