Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड

भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या

Advertisement

देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पीपल चौक माण्डुवाला में बाइक सवार दो युवकों ने भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष 22 वर्षीय रोहित नेगी पर फायर झोंक कर मौके से फरार हो गए। घायल युवक के दोस्तों द्वारा युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दोस्त की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अभिषेक बर्तवाल पुत्र संतोष कुमार निवासी तिल्वाड़ी थाना सेलाकुई देहरादून ने थाना प्रेम नगर में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि गत देर रात्रि जब वह अपने दोस्तों के साथ गाडी संख्या यूके UK07 FZ 0707 बोलेरो में पीपल चौक माण्डुवाला में थे तो मोटरसाइकिल में आए दो व्यक्तियों में से एक ने हमारी बोलेरो पर सामने की ओर से फायर झोंक दिया, उक्त फायर से गोली रोहित की गर्दन पर लगी, घायल रोहित को अपने दोस्तों के साथ ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा लेकर पहुँचा जहाँ डाक्टर के द्वारा रोहित को मृत घोषित किया गया। अभिषेक बर्तवाल की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा संख्या- 104/2025 धारा- 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना उ0नि0 मोहन सिंह थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा संपादित की जा रही है।
अब तक की प्रारंभिक विवेचना में मृतक के दोस्त की महिला मित्र के साथ अभियुक्त की जान पहचान थी, रात्रि में जब मृतक अपने दोस्त व उसकी महिला मित्र व अन्य दोस्तों के साथ नयागांव दोस्त के घर पर थे तो महिला मित्र को अभियुक्त का फोन आने पर अभियुक्त की महिला व मृतक व उसके दोस्तों से आपसी बहस हो गई, आपसी बहस होने के कारण अभियुक्त द्वारा आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया जाना अभी तक प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं विस्तृत जांच की जा रही है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की जा रहीं है l

Advertisement
Advertisement

Related posts

महिला कांग्रेस ने किया सरकार का पुतला दहन

pahaadconnection

मालिनी अग्रवाल ने कैसे बनाया भारत का सबसे बड़ा बॉलीवुड न्यूज़ बिज़नेस ‘मिसमालिनी’

pahaadconnection

मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात

pahaadconnection

Leave a Comment