Pahaad Connection
देश-विदेश

दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप,छह महीने में पहली बार पॉजिटिविटी दर 11% के पार

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए। इससे दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई। इससे जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 26,313 पर पहुंच गई।  वहीं, 822 नए मरीज मिलने से दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19,56,593 हो गया।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है। इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में 24 जनवरी को संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रविवार तक लगातार पांच दिन से एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1,263 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी और संक्रमण दर 9.35 फीसदी रही थी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया

pahaadconnection

लैमरिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी, पंजाब ने में सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन के साथ साझेदारी में रियल एस्टेट

pahaadconnection

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार अमेरिका के दौरे पर

pahaadconnection

Leave a Comment