Pahaad Connection
Breaking Newsउत्तराखंड

वोट करेगा बागेश्वर का संदेश प्रसारित किया

Advertisement

बागेश्वर 02 सिंतबर। विधानसभा उप निर्वाचन के लिए शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचकीय सहभागिता (स्वीप) के विविध कार्यक्रमों से वोट करेगा बागेश्वर का संदेश प्रसारित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की व शपथ दिलायी कि मतदाता लोकतांत्रिक परंपराओं की मार्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निश्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा और अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना पांच सिंतबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अपने मतदेय स्थल पर जाकर अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को सुदृढ बनायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए जनपद में जागरूकता रथों, रैलियों, नुक्कड नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रंगोली, वाॅलपेंटिंग, पोस्टर एवं बैनरों के माध्यम से मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जागरूक होकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

स्वीप के अंतर्गत विभिन्न निर्वाचन साक्षरता क्लबों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनके द्वारा उपस्थित मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को जान मताधिकार का प्रयोग करने एवं मताधिकार के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। डयट के प्रशिक्षुओं द्वारा रंगोली के माध्यम से, सुरेश खोलिया एवं उमेश जोशी ने कठपुतली शो द्वारा, नेहा डांस अकादमी ने मैं भारत हूॅ,गीत, सक्षम डांस एकेडमी ने कोई मतदाता न छूटे, राइंका सलानी के बच्चों ने कुमाऊंनी जागरूकता गीत एवं डाॅ. हरीश दफौटी जागो रे जागोे जागरूकता गीत से मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में सहायक नोडल स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, आलोक पांडे, नरेन्द्र पालनी सहित काफी संख्या में मतदाता एवं भावी मतदाता मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

राज्य मे आपदा से बेपरवाह कांग्रेस को राहुल के राजनैतिक विपदा की फिक्र : भट्ट

pahaadconnection

केदारनाथ और हेमकुंट साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी

pahaadconnection

गाडू घड़ा यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धलाुओं की उमड़ी भीड़

pahaadconnection

Leave a Comment