आयन मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में आ चुकी है, फिल्म की रिलीज डेट 9 सितंबर थी, और फिल्म की रीलीज डेट से पहले ही सिनेमा घरों की टिकट एडवांस में बुक हो चुकी है। जो अपने आप में फिल्म के लिए अच्छे संकेत है। ऐसे में फिल्म की बात करे तो लंबे समय से इंतजार कर रहे लोग देखना चाहते है, की आठ साल फिल्म को बनाने में लगे है, तो फिल्म में ऐसा क्या है।
इन्ही सबको देखते हुए फिल्म ब्रह्मास्त्र ने एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो आरआरआर और केजीएफ जैसी फिल्मों भी नही तोड़ पाई ।
दरअसल ये रिकॉर्ड सबसे ज्यादा स्क्रीन पर फिल्म की रीलीज के कारण बना है। आपको बता दे फिल्म ब्रह्मास्त्र को 8 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है, दुनियाभर में, ऐसे में 5 हजार से ज्यादा स्क्रीन इंडिया में है।
आपको बता दे फिल्म केजीएफ को बंगाल में 546 स्क्रीन पर दिखाया गया था तो वही आरआरआर को 556 स्क्रीन पर लेकिन ब्रह्मास्त्र को कुल 560 स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। जितनी ज्यादा थिएटर की स्क्रीन पर फिल्म को दिखाया जायेगा उतना ही असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिलेगा।
अच्छी बात ये है की बॉयकॉट के कारण भी फिल्म को लोग देखने जा रहे है।