Pahaad Connection
उत्तराखंड

पुलिस लाइन में कार्यशाला का आयोजन

Advertisement

देहरादून।

उच्चतम न्यायालय द्वारा ऐसे अपराधों में, जिनमे 07 साल से कम की सजा हो, उनमे धारा 41 (ए) सीआरपीसी का पालन कराये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गये है। उक्त निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस लाइन देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Advertisement

कार्यशाला के दौरान संयुक्त निदेशक विधि देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को क्रिमिनल अपील अरनेश बनाम बिहार राज्य तथा अन्य में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए ऐसे अपराधों में जिनमें 07 साल से कम की सजा हो, उनमें किन दशाओं में गिरफ्तारी की जा सकती है, तथा उन अपराधों की विवेचना के दौरान किन- किन नियमों का पालन किया जाना चाहिए, इस संबंध में जानकारी दी गई।

Advertisement

इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा आपसी संवाद के माध्यम से विवेचना के दौरान आ गई समस्याओं व अपनी शंकाओं के संबंध में संयुक्त निदेशक विधि से चर्चा की गई, जिनके द्वारा उनकी शंकाओं को दूर करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गए। उक्त कार्यशाला के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, पुलिस अधीक्षक अपराध/नगर /ग्रामीण, जनपद देहरादून के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा उप निरीक्षक व उनसे उच्च रैंक के अधिकारी उपस्थित रहे तथा थाना मसूरी, चकराता व त्यूणी के समस्त अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

नेपाल व भारत की लोकसंस्कृति को दर्शाता है गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सवः शंकर प्रसाद शर्मा

pahaadconnection

जिलाधिकारी ने किया ईवीएम मशीन के वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

pahaadconnection

हरित ऊर्जा से संचालित होगा वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक का पंतनगर मेटल प्लांट

pahaadconnection

Leave a Comment