Advertisement
प्रयागराज |
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कानपुर- बुंदेलखंड की एक मात्र महिला मंत्री प्रदेश की लोकप्रिय जननेता प्रतिभा शुक्ला ने प्रताप किरण का कला उत्सव 2022 का पोस्टर लांच किया |देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रताप किरण फाउंडेशन द्वारा बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना के समग्र विकास के लिए उनके रचनात्मकता के विकास के लिए विद्यालय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | जिसका पोस्टर उत्तर प्रदेश सरकार की महिला बाल विकास मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने प्रयागराज में लांच करते हुए आयोजको को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं दी | आपको बताना चाहेंगे कि प्रताप किरण टीम द्वारा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में इस तरह के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को करने की योजना पर कार्य करने का संकल्प लिया गया है |
Advertisement

योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि हमारा देश अपनी आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ को ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में धूम-धाम से मना रहा है. बच्चों और युवाओं की रचनात्मक चिंतन क्षमता,
काल्पनिक दक्षता और सक्रियता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन विद्यार्थियों को एक शानदार अवसर उपलब्ध करा रहा है व हमें आशा एवं विश्वास है कि आप अपने विद्यालय के विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित कर,बच्चों मे छिपी संभवनाओ को साकार बनाने में प्रताप किरण का सहयोग अवश्य ही करेंगे.
Advertisement
Advertisement