Pahaad Connection
उत्तराखंड

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

Advertisement

भीमताल/नैनीताल ।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि एक बच्चे के जीवन में एक शिक्षक ज्ञान देने का काम करता है और यही ज्ञान उसके बेहद काम आता है। जो लोग पढ़-लिख नहीं पाते हैं, वे ज्ञान प्राप्त न करने का दर्द काफी अच्छे से समझ सकते हैं। इसलिए हमारे जीवन में एक शिक्षक बेहद जरूरी है, जो हमें ज्ञान देने का काम करता है और इसी की बदौलत हम अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं। इसके लिए शिक्षकों को अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी चाहिए।

Advertisement

जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों के रिक्त पदों के कारण बच्चों के भविष्य को देखते हुये मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत को निर्देश दिये है कि जिन अध्यापकों का स्थानान्तरण वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों से चुका है उन स्थानान्तरणों पर तुरन्त कमेटी बनाकर रोक लगाई जाए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि मैदानी क्षेत्रों मंे जिन विद्यालयों में सरप्लस अध्यापक हैं उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों मे रिक्त स्थानों पर स्थानान्तरित हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाए साथ ही अध्यापकों का अटैचमैंट समाप्त किया जाए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों के साथ ही मैदान क्षेत्रों के विद्यालयों मेे पानी नहीं आने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता जलसंस्थान को एक सप्ताह के भीतर विद्यालयों मे पानी की आपूर्ति कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौला, नंधौर एवं कोसी नदी में खनन प्रारम्भ होने वाला है, खनन कर रहे मजूदरों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही अन्य सुविधायें दी जांए ताकि बच्चे पढाई की ओर अग्रसर हो सकें। श्री गर्ब्याल ने मिड डे मील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों को समय-समय पर मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाए ताकि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षाकाल का मौसम समाप्त हो चुका है जनपद के जिन विद्यालयों में मरम्मत, रंगरोगन आदि कार्य कराने हेतु बजट आवंटित हो चुका है, कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाए तथा विद्यालयों की मरम्मत व रंगरोगन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी, ईला कैडा, बीईओ मानसिंह, गीतिका जोशी, अंशुल बिष्ट, तारासिंह,सुलोहिता नेगी, के साथ ही जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रिलायंस ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े पड़ी डकैती

pahaadconnection

नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत नशा समाप्त करने की अपील

pahaadconnection

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की भारतीय मूल के व्यवसायियों से मुलाकात

pahaadconnection

Leave a Comment