Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

223 में 197 पीसीसी सदस्यों ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए देहरादून में मतदान

Advertisement

देहरादून।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन को सोमवार के लिए पूरे देश के साथ, उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में मतदान हुआ। इस मतदान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के कुल 223 सदस्यों में से मात्र 197 ने अपने मत का देहरादून में प्रयोग किया। जबकि 12 ने अन्य राज्यों में मतदान किया। इस तरह कुल 209 ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि 14 विभिन्न कारणों से मतदान को नहीं पहुंचे।


सोमवार सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को एआईसीसी द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में पीसीसी के निर्वाचित सदस्यों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु सम्पन्न हुए चुनाव में पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी (पीआरओ) जी.सी. चन्द्रशेखर, सांसद, ए.पी.आर.ओ. मनोज भारद्वाज, ए.पी.आर.ओ. जयशंकर पाठक एवं डीआरओ देहरादून धर्मेन्द्र सोलंकी तथा एडीआरओ हर्ष बंसल द्वारा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई। उन्होंंने बता या यए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित उत्तराखण्ड प्रदेश के 223 प्रदेश प्रतिनिधियों (पी.सी.सी. सदस्यों) में से 197 ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में स्थापित पोलिंग बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन एवं डी.पी. सिंह ने नई दिल्ली में, पूर्व सांसद एवं पीआरओ बिहार प्रदेश प्रदीप टम्टा एवं डीआरओ बिहार हरीश ऐठानी ने पटना में, पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं पीआरओ झारखण्ड प्रकाश जोशी ने रांची में, एपीआरओ राजस्थान जयेन्द्र रमोला ने जयपुर में तथा मनीष खण्डूरी, राजपाल बिष्ट, वैभव वालिया, पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण एवं माहित वालिया के पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के चलते कर्नाटक प्रदेश में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश से कुल 209 प्रदेश प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव मे मतदान किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार अमेरिका के दौरे पर

pahaadconnection

कक्षा सातवीं के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया अध्याय ‘हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि’

pahaadconnection

18 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के साथ अपराध के मामले में मृत्यु दंड का प्रावधान

pahaadconnection

Leave a Comment