Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

श्रद्धा पूर्वक मनाई मघर महीने की संग्राद

Advertisement

देहरादून l

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्ववाधान में मघर महीने की संग्राद एवं बाबा दीप सिंह जी का शहीदी दिवस कथा – कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। प्रात: नितनेम के पश्चात भाई सतवंत सिंह जी ने आसा की वार का शबद “मघर माहि सोहेदियाँ हर पिर संग बैठडिआह ” एवं ” सुरा सो पहचानिये जो लड़े दीन के हेत “का गायन कियाl तत्पश्चात गुप्त प्रेमी द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये। हेड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने गुरमत व्याख्यान करते हुये कहा कि मघर महीने की सर्दी में वो ही जीव अच्छे लगते हैँ जो गुरु परमेश्वर के साथ जुड़ें होते हैँ l

Advertisement

वे इन्सान बहुत बड़े भाग्य वाले बन जाते हैँ जिन्हें गुरु साहिब अपना बना लेते हैँ, प्रभु के साथ मिलाप होने के कारण उनके तन मन में आनन्द आ जाता है। कलम एवं खंडे के धनी बूढ़े जरनेल, ब्रह्म ज्ञानी शहीद बाबा दीप सिंह क़ो उनके शहीदी दिवस पर कोटिन कोट प्रणाम है। हजूरी रागी भाई चरणजीत सिंह जी ने शबद ” मघर प्रभ आराधना, बहोड़ न जन्मड़िआ “का गायन किया l अरदास, हुक्मनामे के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका। इस अवसर पर वेद प्रकाश सूरी परिवार ने 21 सेवादारों क़ो कम्बल वितरित किये। मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया. इस अवसर पर गुरद्वारा साहिब के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, सेवा सिंह मठारु, राजिंदर सिंह राजा, दविंदर सिंह सहदेव,जसवंत सिंह सप्पल, गगनदीप सिंह दुग्गल, आदि उपस्थित थे

Advertisement
Advertisement

Related posts

कृषि मंत्री ने हरेला पर्व पर पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर में लगाया फलदार वृक्ष

pahaadconnection

मृतक आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना

pahaadconnection

जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा

pahaadconnection

Leave a Comment