Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsजीवनशैलीस्वास्थ्य और फिटनेस

जाने प्रातः काल खाली पेट देसी घी खाने के 5 फायदे-

प्रातः काल
Advertisement

देसी घी का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है साथ ही अधिकतर लोगों को रोटी में देसी घी लगाकर खाने की आदत होती है लेकिन देसी घी केवल खाने में स्वाद को नहीं बढ़ाता है बल्कि देसी घी का सेवन सेहत के लिहाज से भी काफी लाभमंद साबित होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि प्रातः काल खाली पेट देसी घी का सेवन किया जाएं तो यह सेहत को ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं क्योंकि देसी में ओमेगा-3, ओमेगा-9 फैटी एसिड, विटामिन ए, विटामिन के जैसे पोषक तत्व पे जाते हैं जिसके सेवन से कई बीमारियां दूर होती हैं ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको प्रातः काल खाली पेट देसी घी खाने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं

 

प्रातः काल खाली पेट देसी खाने के 5 फायदे-

Advertisement

हड्डियां होती हैं मजबूत- प्रातः काल खाली पेट देसी खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं ऐसे में यदि किसी को निर्बल हड्डियों की कम्पलेन हो तो उसे प्रातः काल खाली पेट देसी घी का सेवन करना चाहिए

त्वचा संबंधी बीमारियां होती हैं ठीकप्रातः काल खआली पेट देसी घी का सेवन स्किन के लिए भी काफी लाभमंद बताया जाता है घी के सेवन से ड्राई स्किन, त्वचा पर लालिमा और त्वचा और खुजली जैसी परेशानीओं से छुटकारा मिल जाता है यदि किसी को स्किन संबंधी कोई बीमारी हो तो प्रातः काल खाली पेट देसी घी का सेवल करना चाहिए

Advertisement

बालों के ले लाभमंद- देसी घी में कई विटामिन्स पाए जाते हैं जो बालों के लिए काफी लाभमंद साबित होते हैं खाली पेट देसी के सेवन से बाल मजबूत होते हैं साथ ही बाल झड़ने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है

गाठिया की कम्पलेन होती है दूरप्रातः काल आखली पेट देसी घी का सेवन करने से गठिया और जोड़ों के रेट्द की कम्पलेन से छुटकारा पाया जा सकता है क्योंकि देसी घी में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूती देता है

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वस्थ रहने के लिए आहार में इस सूक्ष्म पोषक तत्व का होना फायदेमंद

pahaadconnection

पुलिस ने आईटीआई बडकोट में आयोजित किया जनजागरुकता कार्यक्रम

pahaadconnection

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने ली अध्यक्षों की बैठक

pahaadconnection

Leave a Comment