Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsजीवनशैलीज्योतिष

गायत्री मंत्र – एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है जिसके सही जाप के द्वारा किसी की किस्मत चमक सकती है

गायत्री मंत्र
Advertisement

श्रीगणेश गायत्री मंत्र- गणेश गायत्री मंत्र एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है जिसके सही जाप के द्वारा किसी की किस्मत चमक सकती है | इस मंत्र का जाप बुधवार को करना अत्यंत फलदायी माना जाता है | मंत्र के जाप के क्या लाभ होते है? – इस मन्त्र के जाप से व्यक्ति को बल, बुद्धि तथा विद्या की प्राप्ति होती है। – इन मंत्रों के प्रभाव से घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है, तथा नकारात्मकता का नाश होता है। – विद्यार्थियों को श्री गणेश गायत्री मन्त्र का जप करने से अध्ययन में विशेष लाभ होता है तथा चित्त एकाग्र हो जाता है।

 

इस मन्त्र के जप के फलस्वरूप मनुष्य पर आने वाली विपत्तियों का नाश होता है तथा जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है । -गणेश जी की असीम कृपा से घर में धन-धान्य तथा सुख का वास होता है | कैसे और कब करे जाप? – जिस दिन मंत्र जाप करना हो उस दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान तथा नित्य क्रिया आदि से शीघ्र निवृत हो लें । – आसन पर बैठकर भगवान गणेश का आवाहन करें। – उन्हें दीप, धुप, सिंदूर, दूर्वा, गंध, अक्षत, फूल, जनेऊ, सुपारी, पान, फल, आदि अर्पित करें। – गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय है,

Advertisement

  • श्रीगणेश गायत्री मंत्र-
गणेश गायत्री मंत्र एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है जिसके सही जाप के द्वारा किसी की किस्मत चमक सकती है | इस मंत्र का जाप बुधवार को करना अत्यंत फलदायी माना जाता है |
  • मंत्र के जाप के क्या लाभ होते है?
– इस मन्त्र के जाप से व्यक्ति को बल, बुद्धि तथा विद्या की प्राप्ति होती है।
– इन मंत्रों के प्रभाव से घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है, तथा नकारात्मकता का नाश होता है।
– विद्यार्थियों को श्री गणेश गायत्री मन्त्र का जप करने से अध्ययन में विशेष लाभ होता है तथा चित्त एकाग्र हो जाता है ।
-इस मन्त्र के जप के फलस्वरूप मनुष्य पर आने वाली विपत्तियों का नाश होता है तथा जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है ।
-गणेश जी की असीम कृपा से घर में धन-धान्य तथा सुख का वास होता है |
  • कैसे और कब करे जाप?
– जिस दिन मंत्र जाप करना हो उस दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान तथा नित्य क्रिया आदि से शीघ्र निवृत हो लें ।
– आसन पर बैठकर भगवान गणेश का आवाहन करें।
– उन्हें दीप, धुप, सिंदूर, दूर्वा, गंध, अक्षत, फूल, जनेऊ, सुपारी, पान, फल, आदि अर्पित करें।
– गणेश जी को दूर्वा बहुत प्रिय है,
Advertisement

Related posts

देश का नाम विश्व पटल पर अंकित कर रही मातृशक्ति : सीएम

pahaadconnection

पंचाग भेद के कारण शनिवार और रविवार को 2 दिन मनाई जाएगी संक्रांति:

pahaadconnection

सनातन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ की टिप्पणी और प्रदेश कांग्रेस की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण: भट्ट

pahaadconnection

Leave a Comment