Pahaad Connection
Breaking Newsदेश-विदेश

सैनफोर्ट प्री- स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ –

Advertisement

 

गाजियाबाद | इंदिरापुरम के अहिंसा खण्ड- 2 जजेज इंक्लेब में सैनफोर्ट प्री- स्कूल का भव्य शुभारंभ हुआ . इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों के साथ ही शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ ही सैनफोर्ट प्री-स्कूल के सभी स्टाफ मेम्बर उपस्थित रहे |

Advertisement

संस्थान के फाउंडर उत्तम जी ने हमारे संवाददाता से विशेषवार्ता में बताया कि स्थानीय निवासियों मित्रों के आह्वान पर इस प्री-स्कूल को ओपन किया गया है |
आज के दौर में विशेषकर महानगरों में पति – पत्नी दोनों वर्किंग होते हैं जाॅब करते हैं इस स्थिति में सबसे अधिक समस्या बच्चों के देखभाल की होती है इन सब समस्याओं को देखते हुए हमने इस प्री-स्कूल की ओपनिंग की है और हमारा प्रयास रहेगा कि बच्चों को घर जैसा माहौल दिया जाए साथ ही उनमें अच्छे संस्कार आए इसके लिए विशेष प्रयास किया जाएगा इसको प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा |
एक 4 वर्ष का छोटा बच्चा जितना सीखता है उतना सीखने में सामान्य व्यक्ति को 40 वर्ष लग जाता है इसलिए इन बच्चों के लिए सही माहौल सही शिक्षा दीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है इसमें किसी तरह की लापरवाही आपके बच्चे का कैरियर प्रभावित कर सकता है |
गाजियाबाद के स्थानीय निवासी व कानून विशेषज्ञ अवधेश मित्तल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं दी और बताया कि यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास में निश्चित रूप से सहायक होगी ऐसी मै आशा करता हूं |

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘कृषक प्रशिक्षण एवं बीज वितरण’ कार्यक्रम का आयोजन

pahaadconnection

युद्ध पर बनी सबसे कालजयी मूवी ‘हकीकत’

pahaadconnection

सिल्क्यारा की घटना को लेकर आक्रोश

pahaadconnection

Leave a Comment