Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsअन्यसोशल वायरल

शहीद भगत सिंह की डायरी हर भारतीय को पढ़नी चाहिए और हर घर तक इसको पहुचाना चाहिए –

भगत सिंह
Advertisement

नई दिल्ली | शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहादत दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में विशाल श्रृद्धांजली सभा का आयोजन युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता व लाजपत नगर पार्षद भाजपा नेता अर्जुन सिंह मारवाह के द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी सरदार इकबाल सिंह लालपुरा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | कार्यक्रम में भाजपा कार्यठकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में जंगपुरा के व्यापारी , स्थानीय निवासियों के साथ ही गुरूद्वारे के पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थित दर्ज करायी और विशाल भण्डारे में भी सहयोग किया |

इकबाल सिंह लालपुरा ने भगत सिंह के शहादत को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी स्थानीय लोगों के साथ साझा करते हुए बताया कि भगत सिंह सुखदेव राजगुरू की कुर्बानी ने देश की आजादी में जो योगदान दिया बहुत महत्वपूर्ण रहा ऐसे वीर सपूतों को बारंबार नमन करता हूँ इसके साथ ही उनकी लिखी पुस्तक डायरी किसी धार्मिक ग्रंथ से कम पवित्र नहीं है इसलिए हमारा प्रयास है कि भगत सिंह की डायरी को सार्वजनिक किया जाए और हर भारतीय तक इसकी पहुच हो सके इस दिशा में हम सबको कार्य करना चाहिए |

Advertisement

इस शहादत दिवस कार्यक्रम व विशाल भण्डारा के आयोजन के लिए पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह व पार्षद लाजपत नगर अर्जुन सिंह मारवाह के प्रति आभार प्रकट किया और निवेदन किया कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए इससे देश भक्ति की भावना का प्रचार प्रसार होता है |

Advertisement
Advertisement

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर में विकास योजनाओं का लिया जायजा लिया

pahaadconnection

बढ़ती आलोचना के बाद इंस्टाग्राम ने टिकटॉक-स्टाइल के बदलावों को वापस लिया

pahaadconnection

फिल्म ‘RRR’ के प्रमोशन के लिए जापान की सड़कों पर उतरे जूनियर एनटीआर और रामचरण

pahaadconnection

Leave a Comment