Pahaad Connection
Breaking Newsअन्यउत्तराखंडसोशल वायरल

मुख्यमंत्री ने की मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा

मुख्यमंत्री
Advertisement

डीएम ने किया राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित
तहसीलदार त्यूनी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को किया गया लाइन हाजिर
जिलाधिकारी ने दिए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
2 मंजिला आवसीय भवन में आग, 4 बच्चों की मृत्यु

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है। जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने हेतु एसडीआरएफ एवं अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू दूसरे दिन भी जारी है। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तहसीलदार त्यूनी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Advertisement

मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में 6 अप्रैल को लगभग सांय 04 बजे 02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 04 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। मृतकों में अधिरा पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला धारगढी तहसील त्यूनी देहरादून, सीजल पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला थारगढी तहसील त्यूनी देहरादून, समृधि पुत्री जयलाल उम्र 9 वर्ष निवासी विकराड़ तहसील नेहरूया हिमाचल प्रदेश व सोनम पुत्री त्रिलोक उम्र 9 वर्ष निवासी नूनस तहसील त्यूनी देहरादून शामिल थी। घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी, फायर सर्विस त्यूनी एवं हिमाचल, एसडीआरएफ टीम मोरी (उत्तरकाशी), 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यवाही की गयी। स्थानीय ग्रामीणों, निवासियों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया गया। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने देर रात घटना स्थल मुख्य बाजार त्यूनी में पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी घटना की सूचना प्राप्त होते ही लगातार दूरभाष के माध्यम से रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेती रहीं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते मंत्री गणेश जोशी।

pahaadconnection

टोयोटा 2026 तक 10 ईवी मॉडल जारी करेगी

pahaadconnection

विधायकों के प्रोटोकॉल उल्लंघन से स्पीकर नाराज

pahaadconnection

Leave a Comment