Pahaad Connection
Breaking News
उत्तराखंड

28 जून को रुड़की में आयोजित होगी जनसभा

Advertisement

हरिद्वार। आज जिला कार्यालय भाजपा हरिद्वार मे महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त आगामी 28 जून को आयोजित होने वाली रुड़की में हरिद्वार लोकसभा की जनसभा को लेकर योजना बैठक आयोजित की गईl रैली के प्रभारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार लोकसभा उत्तराखंड का प्रवेशद्वार है यहां से पूरे उत्तराखंड की राजनीति प्रभावित होती है यहां के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के मॉडल कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने निरंतर कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है। हरिद्वार जनपद में हमेशा ऐतिहासिक राजनीति की रैलीया आयोजित होती रही है जिन्होंने प्रदेश की राजनीतिक हवा को बदलने का काम किया है उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी 28 जून को होने वाली रैली 2024 में उत्तराखंड में हैट्रिक लगाने की तरफ एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार जनपद के कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं और अब संकल्पित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य 350 पार को प्राप्त करेंगे उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को एक विश्व शक्ति के रूप में बढ़ता हुआ देख रहा है ऐसे समय में जब अमेरिका के तमाम सांसद प्रधानमंत्री के ऑटोग्राफ ले रहे हैं उसी समय पटना में विपक्ष के नेता बिना दूल्हे की बारात के रूप में एकत्रित होकर अपनी खीसीयाहट मिटा रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि हरिद्वार जिले में महा जनसंपर्क अभियान में तेज गति से चल रहा है जिसमें समस्त मंडलों में अपार जनसमर्थन के साथ संगठन के कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता समाज में एक अलग छवि लेकर खड़ा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा में 2014 एवं 2019 में भाजपा उम्मीदवार बड़े अंतर से जीते थे आज इस महाजन संपर्क अभियान के बाद यह निश्चित हो चुका है कि हम 2024 का चुनाव कम से कम 3लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतने जा रहे हैं यह सफलता भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर ही संभव हो पाएगी उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 28 जून को होने वाली जनसभा के माध्यम से हरिद्वार जिले में 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज हो जाएगा अतः इस रैली को सफल बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने जनसभा हेतु समस्त मंडलों के प्रभारी नियुक्त करते हुए आगामी 3 दिन के भीतर प्रत्येक बूथ तक संपर्क कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस जनसभा में ले जाने हेतु संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर रैली के सह प्रभारी जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ,रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिला महामंत्री आशु चौधरी , आशुतोष शर्मा, ब्लाक प्रमुख आशा नेगी, जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल, अंकित कश्यप, दर्शना सिंह, मिथलेश चौहान, सुशील चौहान, योगेश चौहान, विकास तिवारी, लव शर्मा, निर्मल सिंह, रश्मि चौहान, मोहित वर्मा, नेत्रपाल चौहान, नकली राम सैनी, मनोज शर्मा, अनामिका शर्मा, संजय कुमार, मनीष कुमार, विक्रम भुल्लर, अनु कक्कड़, कामिनी सड़ना, सीमा चौहान, तेलु राम प्रधान, प्रीति गुप्ता, नीपेंद्र चौधरी, अरुण चौहान, सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अप्रोच रोड्स के चौड़ीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश

pahaadconnection

वोटर चेतना अभियान मे नही राजनीति तलाश कांग्रेस की बौखलाहट : चौहान

pahaadconnection

खिर्सू में बनेगा दि हिमालयन पार्क

pahaadconnection

Leave a Comment