Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीति

यूसीसी की प्रक्रिया से किनारा करने वाले लगा रहे एकतरफा निर्णय का आरोप : भट्ट

Advertisement

देहरादून 30 जून। भाजपा ने यूसीसी कमेटी के ड्राफ्ट तैयार करने पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि पहले इसकी प्रक्रिया से किनारा करने वाले अब इसके एकतरफा होने का आरोप लगा रहे हैं। पार्टी ने शीघ्र ही इसे लागू करने वाला पहला राज्य बनने का भरोसा जताया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, पहले प्रक्रिया से किनारा करने और बाद में एकतरफा होने के आरोप लगाने वालों को ड्राफ्ट कमेटी की मैराथन कोशिशों की जानकारी से आज जवाब मिल गया होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक समान कानून मिलने के क्रम में ड्राफ्ट कमेटी की घोषणा सभी देवभूमिवासियों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई है। समिति, उपसमिति की आंतरिक व समाज के विभिन्न वर्गों के साथ की गई सैकड़ों बैठकों का नतीजा ड्राफ्ट के रूप में हम सबके सामने आने वाला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ड्राफ्ट कमेटी ने इस पूरी प्रक्रिया में राज्य के कोने कोने एवं हर वर्ग से लिएं गए सुझावों और देश के विशेषज्ञों से किए संवाद की विस्तृत प्रक्रिया को जनसामान्य के सामने रखा है, उससे इस विषय पर उठाए जा रहे विवादों पर भी विराम लग जाना चाहिए। श्री भट्ट ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस के जो नेता इस प्रक्रिया को एक तरफा या एकलशाही होने की बात कह रहे हैं उन्हें समझ आ गया होगा कि कितनी मेहनत और जनसहयोग से इस दीर्घ और गंभीर प्रक्रिया को पूरा किया गया है। आरोप लगाने वाले इन तमाम लोगों ने तो हमेशा राजनीतिक मकसद से इस प्रक्रिया को बाधित करने का ही प्रयास किया है। साथ ही जब राजनीतिक पार्टी के नाते जब उनके विचार जानने के लिए आमंत्रित किया गया तो इन्होंने बहानेबाजी करते हुए इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से ही किनारा कर लिया था। कांग्रेस पार्टी का यह कदम प्रदेश के सवा करोड़ लोगों की भावनाओं का अपमान और एक महत्वपूर्ण राजनीतिक दल की गंभीरहीनता को दर्शाता है। श्री भट्ट ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ड्राफ्ट कमेटी और जनता के अपना कार्य पूरा करने के बाद जैसे ही सरकार के पास यह मसौदा आएगा तुरंत ही यूसीसी पर निर्णायक कदम उठाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा

pahaadconnection

अहमदाबाद में E20 की प्लानिंग के तहत अटल ब्रिज 27 मार्च को बंद रहेगा

pahaadconnection

मतदान के लिये निमंत्रण पत्र जारी

pahaadconnection

Leave a Comment