Pahaad Connection
Breaking News
Breaking Newsउत्तराखंड

मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Advertisement

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मसूरी के सभी नाले खाले उफान पर होने के कारण बारिश के पानी के साथ सड़कों पर मलबा आने से यातायात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अनेक वाहन सड़कों पर ही फंस गए। मसूरी कंपनी गार्डन के पास घना कोहरा और तेज बारिश होने के कारण एक कार अनियंत्रित होकर सड़क सड़क पर पलट गई, परंतु कार में सवार लोगों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। मसूरी केंपटी मार्ग, मसूरी देहरादून मार्ग, मसूरी टिहरी बायपास मार्ग, मसूरी जेपी बैंक के पास सड़क पर भारी मलबा आ गया, जिससे वाहनों की आवाजाही मे भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं मसूरी के मुख्य चौक से कई किलोमीटर का जाम लगाया गया, जिसे मसूरी पुलिस द्वारा व्यवस्थित करने में भी काफी समय लग गया। मसूरी के कई प्राकृतिक नाले खाले भी बंद पड़े हुए थे, जिस जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को सभी नालों को खोलने के निर्देश दिए गए थे। परंतु अभी तक कई नाले नहीं खोले गए, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है। मसूरी के माल रोड पर कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा मसूरी माल रोड पर हो रहे जलभराव को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि माल रोड के पानी की निकासी को लेकर समुचित व्यवस्था की जाए।

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्रमिकों की सुरक्षित निकासी पहले, जाँच और कार्यवाही दूसरा विषय : चौहान

pahaadconnection

ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर दी भावभीनी विदाई

pahaadconnection

युद्ध पर बनी सबसे कालजयी मूवी ‘हकीकत’

pahaadconnection

Leave a Comment